जातिगत जनगणना एवं आरक्षण हेतु होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन - राजमणि पटेल पूर्व सांसद राज्यसभा
Photo by google
जातिगत जनगणना एवं आरक्षण हेतु होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन - राजमणि पटेल पूर्व सांसद राज्यसभा
भोपाल। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं गरीब वर्ग के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक महात्मा फूले भवन भोपाल में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता माननीय श्री राजमणि पटेल पूर्व सांसद राज्यसभा अध्यक्ष मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग संगठन ने किया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष श्री राजमणि पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि अगर अब शांत बैठोगे तो सब कुछ समाप्त हो जायेगा गरीब को गुलाम बनाने तथा उनका अधिकार छीनकर चंद पूजी पतियों को सशक्त बनाने का षड्यंत्र हो रहा है उसका पर्दाफाश किया जाना आवश्यक है। इसके लिए सभी को संगठित होकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की आवश्यकता है सर्व प्रथम बैठक के उद्देश्यों तथा प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान चलाये जाने की जानकारी संगठन प्रभारी पवन पटेल ने दिया सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व महापौर दीपचंद यादव जी ने संगठन को मजबूत करने की बात कही महेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की जो पिछडो के हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ेगा हम उसका साथ देंगे, विद्या राम वर्मा जी रविंद्र यादव जी ने संगठन को बार्ड स्टार तक मजबूत करने की बात कही।
बैठक में प्रमुख रूप से तुलसी राम पटेल जी महेश साहू जी महेंद्र पाटीदार दुलीचंद पटेल पुरुषोत्तम गुप्ता जी प्रकाश मालवीय जी स्वराज सिंह जी कमल विश्वकर्मा अशोक वाल्मीकि संजू जोशी राम नरेश पटेल अशोक सिंह गंगवार नमिता गौर आर यन पाटिल, कमलेश कुशवाहा, दशरथ चौरसिया जितेंद्र सिंह बिसेन कमल सिंह ठाकुर शुभम साहू आदि अपनी राय रखी इनके साथ बैठक में विभिन्न संगठनों के सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।