11 साल की बच्ची से ट्यूशन टीचर के पति ने अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार

 

 

Photo by google

11 साल की बच्ची से ट्यूशन टीचर के पति ने अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल: राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में रहने वाली 11 साल की बच्ची के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। बच्ची जिस महिला के घर कोचिंग पढ़ने जाती थी, उसी महिला के पति ने वारदात को अंजाम दिया है। कोचिंग की पढ़ाई के दौरान महिला जब भी किसी काम से दूसरे कमरे में जाती थी, तभी उसका पति बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगता था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को

मीडियाकर्मी बताता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 वर्षीय बच्ची निजी स्कूल में छठवीं कक्षा की छात्रा है। वह भेल इलाके की एक कॉलोनी में रहती है। हाल ही में उसने घर के करीब ही एक महिला के पास कोचिंग जाना शुरू किया है। कई दिनों से महिला का पति पत्नी के यहां-वहां होते ही बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। गुरुवार को आरोपी की पत्नी पास में ही गई हुई थी। बच्ची आरोपी के घर में ही थी। अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें की। उसके प्राइवेट पार्ट में भी छेड़खानी की।

शुक्रवार को बच्ची ने कोचिंग जाने से मना कर दिया। मां ने वजह पूछी तो बच्ची रोने लगी। तब उसने मां को बताया कि अंटी की गौरमौजूदगी में अंकल गंदी हरकत करते हैं। उसने गुरुवार को आरोपी द्वारा की गई हरकत की पूरी जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया, इसके बाद दंपती बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। जहां काउंसिलिंग के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस पर रौब झाड़ा मामले की जांच के पुलिस ने जब आरोपी को अपनी बात देने के लिए बुलाया तो वह फोन पर ही रौब झाड़ना शुरू कर दिया। आरोपी नितिन स्वयं को अखबार का संपादक बता रहा है। पुलिस पर रौब झाड़ने के लिए उसने कई अधिकारियों के नाम ले डाले। जब उससे पत्रकार होने के प्रमाण मांगे गए तो एक कार्ड दिखाया। जो दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था। यह कार्ड एक अखबार का कार्ड था।jsr