घर पहुंचकर बीयर गिलास में डाली तो उसके होश उड़ गए

 

Photo by google

घर पहुंचकर बीयर गिलास में डाली तो उसके होश उड़ गए

मध्य प्रदेश: के बैतूल में एक शख्स ने ठेके से बीयर की बोतल खरीदी। लेकिन जैसे ही उसने घर पहुंचकर बीयर गिलास में डाली तो उसके होश उड़ गए। बीयर में से कुछ ऐसा निकला जिसे कोई देहाती शख्स शायद ही अब पीने की हिम्मत करे Have courage.। बीयर के अंदर एक मरी हुई छिपकली निकली। शख्स उसे तुरंत शराब की दुकान पर ले गया। आरोप है कि यह सुनते ही दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसे दुकान से बाहर निकाल दिया गया। हालांकि शख्स ने इसका वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला बैतूल के मुलताई इलाके का है। जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले सचिन नाम के शख्स ने पास की दुकान से बीयर की बोतल खरीदी। घर पहुंचकर जैसे ही उसने बोतल से बीयर गिलास में डालना शुरू किया तो एक अजीब सी चीज भी आकर गिलास में गिर गई।

सचिन को पता चला कि यह मरी हुई छिपकली है। छिपकली को देखते ही वह चीख पड़ा। उसने इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद शख्स बोतल और मरी हुई छिपकली को लेकर दुकान पर पहुंच गया। उसने दुकानदार को पूरी बात बताई। आरोप है कि यह सुनते ही दुकानदार ने शख्स को गाली देना शुरू कर दिया। जब शख्स ने कहा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? आपकी लापरवाही से मेरी जान जा सकती थी। यह सुनते ही दुकानदार भड़क गया। उसने शख्स को धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया। इसके बाद शख्स ने दुकान के सामने हंगामा किया। बोला- मैं इसकी शिकायत ऊपर तक करूंगा। हालांकि, आबकारी अधिकारी अंशुमान चढ़ार ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।jsr