खबर प्रकाशित होने पर जांच, झूठी खबर की पोल खुली, महिला सरपंच ने किया खंडन -
 

जनपद सीईओ ने जनमानस पांचों और सरपंच से ली जानकारी - 
 
 

Photo by google

खबर प्रकाशित होने पर जांच, झूठी खबर की पोल खुली, महिला सरपंच ने किया खंडन -

टीकमगढ़। देश दुनिया में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार को प्राथमिकता से समाज में सही जानकारी मान ली जाती है। लेकिन इसी विश्वास को पतीला लगाने वाले कुछ पत्रकार स्वार्थ सिद्ध के अनैतिक खबर प्रकाशित कर देते है। जिससे न्यूज पेपर की छवि खराब होने के साथ अधिकारियों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। ठीक इसी प्रकार की घटना टीकमगढ़ जिले के जनपद पंचायत पलेरा की एक पंचायत की खबर को अनैतिक ढंग से एक खबर फोकस कर प्रकाशित की गई और महिला सरपंच को बदनाम करने का प्रयास किया गया। जो जिले से लेकर प्रदेश भर में खूब सुर्खियां बटोरी है। लेकिन जांच में पता चला कि खबर झूठी प्रकाशित की गई है। जिसका सरपंच ने खंडन की है।

मामला सोमवार 05/08/24 को ग्राम पंचायत बारी के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों की बारे में जानकारी नहीं होने इष्यादि की खबर - एक बड़े अखबार में खबर प्रकाशित की गई। 

जांच के दौरान जनपद पंचायत सीईओ के साथ अधिकारी गण, ग्राम पंचायत के जनमानस,पंच गण,सरपंच के अलावा सरपंच संगठन के अदाधिकारियो में सर्वश्री महेंद्र सिंह बुंदेला अखिल भारतीय पंचायत परिषद,दिनेश अहिरवार, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष, महेश यादव,पलेरा ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष सदस्य जितेंद्र प्रजापति के अलावा सरपंच गण उपस्थित रहे।

जानते है महिला सरपंच खबर प्रकाशित होने के बाद जांच में क्या कहा - 
ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियो, और ग्राम वासियों के समक्ष सरपंच, पंचों की उपस्थिति में सरपंच द्वारा बताया गया है कि उन्हें ग्राम पंचायत के ग्राम सभा, बैक निर्माण कार्यो के बारे में पूरी जानकारी रहती है वे उपस्थित रहती है। उन्होंने बताया है। हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिला है। ग्राम पंचायत से संबंधित सभी जानकारी उन्हे रहती है। उनके द्वारा बताया गया है कि मुझे मेरी जानकारी में कार्य होते हैं। ग्राम पंचायत भवन में पंचायत की बैठक की जाती है जिन सभी बैठक में उपस्थित रहती है। विगत  दो वर्षो में नियमित बैठको में उपस्थित रही है। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त को ध्वजरोहण मेरे द्वारा ही किया जाता है। 

PMAY योजना के अंतर्गत आवास योजना का लाम दिया गया है। 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत सी.सी. रोड निर्माण, पुलिया का निर्माण कराया गया है। मनरेगा योजना से टेक बनाये गये है वे सभी कार्य मेरी जानकरी में बनायें गए हैं। दिनांक 03/08/ 24 को मेरे पास 02 पत्रकार आये थे। मैं अपने पुराने कच्चे मकान में उस समय थी। मेरी उन्होंने मोबाइल से वीडियो बनाया उस वीडियो से खबर तैयार कर पत्रकार एक न्यूज पेपर में प्रकाशित किया गया है। मैं उसका खंडन करती हू और मैं ग्राम पंचायत के जनमानस के कार्य अपने परिवार के साथ देखती हू। सभी कार्य मेरी जानकारी में है। DSC मेरे पास ही रहती है। सरपंच बनने से पूर्व मुझे खाद्‌यान भी मिलता था। मेरे बच्चों को खाद्‌यान प्राप्त होता है ।सी.ई.ओ.जनपद पंचायत के भ्रमण के समय मैं साथ में कार्यो को दिखाया गया था। न्यूज पेपर में छपी खबर को मैं पूरी तरह खंडन करती हूं। 

श्रीमति भुमारी सरपंच ग्राम पंचायत बारी जनपद पंचायत पलेरा जिला टीकमगढ़ (म०प्र०)jsr