फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों ठगे,18 समेत 3 लडकिया गिरफ्तार

इंदौर मध्यप्रदेश इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जहां से अमेरिकी नागरिकों को ड्रग्स, ट्रैफिक उल्लंघन, बैंक फ्रॉड और अन्य आपराधिक प्रकरणों में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपये ऐंठे जा रहे थे। इस गिरोह का सरगना गुजरात का करण भट्ट है। पुलिस ने मैनेजर जोशी फ्रांसिस व आइटी हेड The post फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों ठगे,18 समेत 3 लडकिया गिरफ्तार first appeared on saharasamachar.com.
 

इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जहां से अमेरिकी नागरिकों को ड्रग्स, ट्रैफिक उल्लंघन, बैंक फ्रॉड और अन्य आपराधिक प्रकरणों में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपये ऐंठे जा रहे थे।

इस गिरोह का सरगना गुजरात का करण भट्ट है। पुलिस ने मैनेजर जोशी फ्रांसिस व आइटी हेड जयराज पटेल के साथ ही 16 लड़कों और 3 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Fake call center busted, crores cheated by US citizens, 3 girls including 18 arrested

डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र का दावा है कि आरोपित हर महीने खातों में डेढ़ करोड़ रुपये तक जमा करवा रहे थे। फर्जी कॉल सेंटर निपानिया स्थित एक इमारत में करीब डेढ़ वर्ष से चल रहा था।

गिरोह के सरगना ने एक अमेरिकी एप से नागरिकों के मोबाइल नंबर और अन्य निजी डेटा जुटा लिया था। यहां काम करने वाले स्पूफ (इंटरनेट) कॉलिंग के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों से अमेरिकी लहजे में ही बात करते थे।

कॉल रिसीव नहीं करने पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से वॉइस मैसेज ड्रॉप किया जाता था। मैसेज सुनते ही नागरिकों के होश उड़ जाते थे क्योंकि उन्हें आपराधिक मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी जाती थी।

आरोपित खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बता कर केस कोर्ट व थाने के बाहर निपटाने के बहाने लाखों रुपये जमा करवा लेते थे।

The post फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों ठगे,18 समेत 3 लडकिया गिरफ्तार first appeared on saharasamachar.com.