प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के अंतर्गत किसानों के खातों में सातवीं किश्‍त का अंतरण

बाबई, होशंगाबाद किसान सम्मेलन एवं सुशासन दिवस का आयोजन दिनांक- 25 दिसंबर 2020 आज प्रदेश में किसानो का एक और बड़ा सम्मेलन विगत 10 दिन में 2 बड़े किसान सम्मेलन रायसेन और सीहोर में आयोजित किसान सम्मेलन में जुटे थे 20 हज़ार से अधिक किसान आज बाबई में भी 15 हज़ार से अधिक किसान होंगे The post प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खातों में सातवीं किश्त का अंतरण first appeared on saharasamachar.com.
 

बाबई, होशंगाबाद

किसान सम्‍मेलन एवं सुशासन दिवस का आयोजन दिनांक- 25 दिसंबर 2020 आज प्रदेश में किसानो का एक और बड़ा सम्मेलन

विगत 10 दिन में 2 बड़े किसान सम्मेलन रायसेन और सीहोर में आयोजित किसान सम्मेलन में जुटे थे 20 हज़ार से अधिक किसान

आज बाबई में भी 15 हज़ार से अधिक किसान होंगे एकत्रित, बाबई के कार्यक्रम में किसान भाई पारंपरिक नृत्य, लोक कथाओं का करेंगे प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के किसान लगातार कर रहे है कृषि कानून का समर्थन, आज के कार्यक्रम को प्रदेश की लगभग सभी 23 हज़ार ग्राम पंचायत, 313 जनपद पंचायत और 52 जिला मुख्यालय में वेब लिंक व टीवी के माध्यम से देखा व सुना जाएगा

प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 किसान, जनपद पंचायत में 500 किसान व जिला मुख्यालयों में 1000 किसान रहेंगे उपस्थित, प्रातः 11 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल , ग्राम पंचायत स्तर, जनपद पंचायत स्तर पर किसान भाइयों को विभिन्न हितलाभ वितरण

11.30 से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन, 12 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन

The post प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के अंतर्गत किसानों के खातों में सातवीं किश्‍त का अंतरण first appeared on saharasamachar.com.