राजधानी में :इंजीनियर ने SI के पेट में घोंपा चाकू,मामला चालान काटने का जानिए…
भोपाल:
भोपाल में खाकी पर एक बार फिर हमला हुआ है। यहां नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लेकर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने युवक का चालान काटा, तो उसने जवान पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी युवक इंजीनियर है। घटना शनिवार शाम एमपी नगर के क्राइम ब्रांच थाना परिसर की है।
ममला एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। ट्रैफिक थाना एसआई श्रीराम दुबे की ड्क्रेयूटी में लगी है। शनिवार दोपहर कोलार इलाके में रहने वाले इंजीनियर हर्ष मीणा की गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी थी। ऐसे में क्रेन गाड़ी को उठाकर क्राइम ब्रांच थाना ले आई।
जब हर्ष थाने पहुंचा तो दुबे ने 600 रुपये का चालान भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ने की बात कही। तब हर्ष घर चला गया और करीब सवा घंटे बाद आकर चालान कटवाया। इस दौरान दुबे फोन पर बात करने लगे, तभी इसने दुबे के पेट में चाकू घोंप दिया।
शोर सुनकर मौके पर मौजूद क्रेन के हेल्पर दौड़े और हर्ष को पकड़ लिया। हर्ष मैकेनिकल इंजीनियर है और फिलहाल बेरोजगार है। भोपाल में वह अपनी मां के साथ रहता है और उसके पिता सरनाम सिंह नापतौल विभाग में इंस्पेक्टर है। टीआई सुधीर ने बताया कि आरोपी ने जिस चाकू से हमला किया है। वह चाकू उसने ऑनलाइन मंगाया था। पूछताछ के दौरान आरोपी थाने में अजीब हरकत करता रहा।
The post राजधानी में :इंजीनियर ने SI के पेट में घोंपा चाकू,मामला चालान काटने का जानिए… first appeared on saharasamachar.com.