मध्यप्रदेश विधानसभा में बैन: पप्पू,फेंकू, बंटाधार समेत कई शब्द,जारी की गई पुस्तिका
भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा में पप्पू, फेंकू, बंटाधार जैसे शब्द नहीं चलेंगे.यह कहना है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का. एमपी विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बाद बकायदा एक पुस्तक का विमोचन किया गया है. इस पुस्तक का नाम है असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह पुस्तिका. इसमें तमाम तरह के शब्द है जिनका इस्तेमाल विधानसभा में करना असंसदीय माना जाएगा
विधानसभा सचिवालय ने तैयार की पुस्तक
पुस्तक को विधानसभा सचिवालय ने तैयार किया है. इसमें सदन में इस्तेमाल नहीं करने वाले शब्दों और वाक्यांशों की सूची है.पुस्तक के विमोचन में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम,सीएम शिवराज सिंह चौहान,नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विधानसभा के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह मौजूद रहे
सीएम शिवराज ने की तारीफ
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और यहां चुनकर आने वाले विधायक इसके पुजारी है. और लोकतंत्र के पुजारी को शब्दों का चयन सोचकर करना चाहिए. वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि तैश में आकर विधानसभा में हम अक्सर गलत शब्दों का चयन कर लेते हैं.इस पुस्तिका की मदद से सभी को अहसास होगा कि विधानसभा में किन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है।
The post मध्यप्रदेश विधानसभा में बैन: पप्पू,फेंकू, बंटाधार समेत कई शब्द,जारी की गई पुस्तिका first appeared on saharasamachar.com.