मनरेगा कार्यो हेतु मेट रखें जाने के निर्देश ,जिसमें 50% महिला मेट NRLM के स्वसहायता समूह से होंगी -

मनरेगा कार्यो के क्रियान्वयन हेतु मेट रखें जाने के निर्देश
 

File Photo

मनरेगा कार्यो के क्रियान्वयन हेतु मेट रखें जाने के निर्देश ,जिसमें 50% महिला मेट NRLM के स्वसहायता समूह से होंगी।

रीवा। आयुक्त मनरेगा भोपाल द्वारा दिये निर्देशानुसार प्रचलित सामुदायिक कार्य जिसमें 20 या अधिक श्रमिक नियोजित हो सकते हैं प्राथमिकता के साथ महिला मेट को नियोजित किया जाए,शासन द्वारा न्यूनतम 50% महिला मेट राज्य आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह में से बनाये जाने के निर्देश हैं।

महिला मेट में ऐसे महिला का चयन करें जो उक्त कार्य हेतु आवश्यक अर्हता पूर्ण हो,महिला पंचायत पदाधिकारी/कर्मचारी के रिश्तेदार न हो, संबंधित आर्थिक रूप से अभ्यर्थी को कार्य की आवश्यकता हो,चयनित मेट को अर्द्धकुशल श्रम भुकतान उनके बैंक खाते में किया जाये। ग्राम पंचायत में 40 जॉब कार्ड पर न्यूनतम 01 महिला मेट का नियोजित किया जाएगा।

चयनित महिला मेटो का प्रशिक्षण जनपद पंचायत में आयोजित किया जाएगा ,जिसमे जनपद रीवा में दिनांक 12/10/21,हनुमना में 8/10/21,जवा में 11/10/21,मउगंज में 13/10/21,नईगढ़ी में 13/10/21,रायपुर में 09/10/21,रीवा में 8/10/21 ,सिरमौर में 11/10/21,त्योंथर में 12/10/21  को  जनपद स्तरीय मनरेगा एवम आजीविका मिशन के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित करेगें।