कट्टा लिए एक बदमाश और एक कोरेक्स का फरार आरोपी को मऊगंज पुलिस ने पकड़ा

बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही 62 चालान किए जिसमें कुल 6200 रुपए जुर्माना बसूली मऊगंज– पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह के निर्दशानुसार चलाए जा रहे मास्क नही लगाने बाले कोरोना के खतरे से लापरवाह लोगो के खिलाफ कार्यवाही एवं जिले में बड़े अपराध की The post कट्टा लिए एक बदमाश और एक कोरेक्स का फरार आरोपी को मऊगंज पुलिस ने पकड़ा first appeared on saharasamachar.com.
 

बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही

62 चालान किए जिसमें कुल 6200 रुपए जुर्माना बसूली

मऊगंज– पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह के निर्दशानुसार चलाए जा रहे मास्क नही लगाने बाले कोरोना के खतरे से लापरवाह लोगो के खिलाफ कार्यवाही एवं जिले में बड़े अपराध की जड़ के सफाये को लेकर चंल रहे नशा विरोधी विशेष अभियान में अपराधियों की धर पकड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में मऊगंज थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने आज बिना मास्क लगाए वाहन चलाने पर एवम् घूमने फिरने वालों के विरुद्ध 62 चालान किए जिसमें कुल 6200 रुपए जुर्माना किया गया।
एवं मोटर व्हीकल एक्ट के 8 चालान में 2000/ जुर्माना किया गया।

इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी तहसीलदार मऊगंज अनुराग त्रिपाठी भी शामिल रहे।
वहीं लोगो की मिली सूचना पर मऊगंज थाना अंतर्गत रतनगवां गांव में मऊगंज पुलिस ने बदमाश किस्म के दिलीप कुमार शुक्ला पिता श्री विजय कांत शुक्ला उम्र 37 साल निवासी रतनगवां को कट्टा दिखाकर लोगो को धमकाते व गाली गलौज करते हुए कट्टे सहित पकड़ा।

तो वहीं कोरेक्स का पुराना अपराधी जो एक कोरेक्स मामले मे फरार आरोपी प्रदीप बरगाही उम्र 22 वर्ष निवासी भाठी सेंगर मऊगंज को मऊगंज पुलिस ने पकड़ा है।

The post कट्टा लिए एक बदमाश और एक कोरेक्स का फरार आरोपी को मऊगंज पुलिस ने पकड़ा first appeared on saharasamachar.com.