सरकार के दरवार में पहुँचे,फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा

राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार का लिया आशीर्वाद नरसिंहपुर,मध्यप्रदेश नरसिंहपुर राजमार्ग वंशिका लॉन में रावतपुरा सरकार का चतुर्मास अनुष्ठान चल रहा है जिसमे रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद लेने मायानगरी के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार से भेंट की और शाल उढा महाराज जी से आशीर्वाद लिया साथ The post सरकार के दरवार में पहुँचे,फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा first appeared on saharasamachar.com.
 

राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार का लिया आशीर्वाद

नरसिंहपुर,मध्यप्रदेश

नरसिंहपुर राजमार्ग वंशिका लॉन में रावतपुरा सरकार का चतुर्मास अनुष्ठान चल रहा है जिसमे रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद लेने मायानगरी के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा पहुंचे।

उन्होंने राष्ट्रीय संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार से भेंट की और शाल उढा महाराज जी से आशीर्वाद लिया साथ ही महाराज श्री को आशुतोष राणा ने अपनी लिखी पुस्तक रामराज्य भेंट की है।

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए आशुतोष राणा ने कहा श्रावण माह में संतो के दर्शन और आशीर्वाद का विशेष महत्व है हनुमान चालीसा की चौपाई शंकर सुवन,केसरी नंदन कोड करते हुए राणा ने कहा रावतपुरा सरकार हनुमानजी के अवतार है और शंकर स्वयं केशरी के अवतार है।

ऐसे श्रावण मास में ऐसे संत का अपने घर आना सौभाग्य की बात है जो राजमार्ग में विधायक संजय शर्मा के यहाँ संभव है।

The post सरकार के दरवार में पहुँचे,फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता आशुतोष राणा first appeared on saharasamachar.com.