सिंध नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी

दतिया,मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश के दतिया जिला अंतर्गत गोराघाट थाना क्षेत्र में सिंध नदी पुल के पास उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब सुबह के 4:30 बजे थे और सब अपनी गहरी नींद में सोए हुए थे बस ड्राइवर अपनी बस क्रमांक एमपी 07 पी 3882 को तेज गति से ग्वालियर की ओर लेकर जा The post सिंध नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी first appeared on saharasamachar.com.
 

दतिया,मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के दतिया जिला अंतर्गत गोराघाट थाना क्षेत्र में सिंध नदी पुल के पास उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब सुबह के 4:30 बजे थे और सब अपनी गहरी नींद में सोए हुए थे बस ड्राइवर अपनी बस क्रमांक एमपी 07 पी 3882 को तेज गति से ग्वालियर की ओर लेकर जा रहा था।

गोराघाट थाना क्षेत्र के सिंध नदी के पास पहुंचने वाली थी बस अनियंत्रित होकर 200 फुट गहरी खाई में जाने लगी अचानक ड्राइवर ने बस को कंट्रोल करते हुए रेलिंग में टक्कर मार दी जिससे 200 फीट तक रेलिंग टूटती हुई बस को गहरी खाई में जाने से रोक लिया इस तरह से ठीक संघ नदी के पास लगभग आधा सैकड़ा सवारियों से भरी बस गहरी खाई में जाने से बच गई और यात्रियों की आफत में फंसी जान भी बच गई।

हालांकि गोराघाट एफ आर वी को सूचना मिलते ही एएसआई अंबिका नंदन शर्मा आरक्षक शुभम परिहार चालक गिर्राज शर्मा ने देर ना करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जहां बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया साथ ही घायलों को 108 की सहायता से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दतिया भेजा गया।

The post सिंध नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी first appeared on saharasamachar.com.