झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद 35 वर्षीय महिला की मौत

झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद 35 वर्षीय महिला की मौत
 

Photo by google

झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद 35 वर्षीय महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं के कछला क्षेत्र के पिपरौल गांव में झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद 35 वर्षीय महिला रजनी की मौत हो गई। पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन महिला को झोलाछाप के क्लीनिक पर ले गए थे। रजनी की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली।

इधर, पीएचसी कछला की टीम ने क्लीनिक सील कर दिया है। गांव पिपरौल निवासी अमित सैनी की पत्नी रजनी को बुधवार देर शाम पेट में दर्द होने लगा था। इस पर परिजन रजनी को गांव में ही झोलाछाप विपिन कुमार के क्लीनिक पर ले गए। आरोप है कि विपिन ने रजनी को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही रजनी बेहोश हो गई। इस पर परिवार के लोग रजनी को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रजनी की मौत होने पर परिवार के लोग शव लेकर विपिन के क्लीनिक पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजनों का गुस्सा देखकर विपिन क्लीनिक से भाग गया।

सूचना मिलने पर रजनी के मायके वाले भी आ गए। उन्होंने भी रजनी की मौत के लिए विपिन को जिम्मेदार ठहराया। बृहस्पतिवार तड़के कछला चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों से जानकारी ली। बाद में पति अमित की ओर से विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विपिन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

कछला समेत आसपास इलाके में 20 से ज्यादा झोलाछाप क्लीनिक चला रहे हैं। कुछेक क्लीनिकों पर प्रशिक्षित डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगे हैं, लेकिन वे क्लीनिकों पर कभी नजर नहीं आते हैं। क्लीनिकों का संचालन अयोग्य लोग ही कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी हकीकत से वाकिफ हैं, लेकिन ऐसे क्लीनिकों पर कभी शिकंजा कसने की जरूरत महसूस नहीं की जाती। प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजात की मौत के भी कई मामले भी सामने आ चुके हैं।

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछला के चिकित्साधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिपरौल में झोलाछाप के उपचार से महिला रजनी की मौत का मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय अफसरों को अवगत करा दिया है। मैं खुद जांच के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन क्लीनिक बंद मिला। उसे सील कर जांच शुरू कर दी गई है। singraulitak