5 लोगों की मौत,ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस
Photo by google
5 लोगों की मौत,ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 पर घटी है। बताया जा रहा है कि मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई, बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे।सवार लोगों में अधिकांश परिजन और उनके रिश्तेदार शामिल थे।सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंच कर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है।हालत गंभीर होने के कारण कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।jansach