मंत्री के काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, CRPF जवानों को आई चोट

 

 

Photo by google

मंत्री के काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, CRPF जवानों को आई चोट

यूपी। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय शनिवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की फ्लीट दुर्घटना की चपेट में आ गई. यह दुर्घटना संत कबीरनगर में हुई जिसमें फ्लीट में शामिल बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर घायल हुए हैं. जनपद संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी जिसमें सीआरपीएफ के जवान सवार थे, एक ट्रैक्टर से टकरा गई. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और बोलेरो चालक नीरज को भी चोट आई.