Ajab-Gajab : पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने पहुंच गईं 3 पत्नियां, अफसरों के भी चकराए सर, जाने पूरा मामला…

 पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने पहुंच गईं 3 पत्नियां
 

Photo by google

पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने पहुंच गईं 3 पत्नियां, अफसरों के भी चकराए सर, जाने पूरा मामला…

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां सिंचाई विभाग में एक कर्मचारी की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने तीन पत्नियां पहुंच गईं. एक नौकरी पर 3 पत्नियों के दावे से विभाग के अधिकारी भी चकरा गए हैं.

तीनों ही खुद को सिंचाई विभाग के कर्मचारी की पहली पत्नी ठहरा रही हैं और नौकरी देने की मांग कर रही हैं. इतना ही नहीं, तीनों महिलाओं ने कर्मचारी के साथ शादी संबंधी दस्तावेज भी पेश किए हैं. अधिशासी अभियंता पंकज सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन कराई जा रही है.

दरअसल, पूरा मामला सिंचाई विभाग के माताटीला खंड का है. यहां सिंचाई खंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर तैनात संतोष कुमार की कैंसर की वजह से 6 फरवरी को मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद उनकी जगह नौकरी की मांग लेकर तालबेहट निवासी क्रांति वंशकार पहुंचीं.

क्रांति वंशकार ने संतोष के मृत्यु प्रमाण पत्र समेत वारिसयान समेत अन्य दस्तावेज अफसरों को सौंपे. उसके कुछ दिन बाद भोपाल की रहने वाली सुनीता वर्मा भी कार्यालय आ धमक पड़ी. सुनीता ने भी खुद को संतोष की पत्नी बताया और नौकरी देने की गुहार लगाई. अफसरों ने जब कागजात मांगे तब सुनीता ने भी शादी के कार्ड, फोटो व अन्य दस्तावेज सौंप दिए.

बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के कागजात देख अफसरों के होश उड़ गए. इधर, पहले पहुंची दो महिलाओं के कागजातों की छानबीन चल ही रही थी. उधर, इसी बीच तालबेहट की रहने वाली राजो भी माताटीला कार्यालय आ पहुंची. राजो ने भी खुद को संतोष की पत्नी बताया और अब वे नौकरी पाने का दावा कर रही हैं कि उन्हें पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलनी चाहिए.

फिलहाल मामला सिंचाई विभाग के अफसरों के लिए बड़ा पेंचीदा हो गया है. एक कर्मचारी के तीन पत्नियां होने के दावे से सरकारी मुलाजिम के सिर चकरा गए हैं. हालांकि अफसर मामले की छानबीन में जुटे हुए dainikdarpancg