पोस्टर मेकिंग में अक्षिता फस्र्ट
पोस्टर मेकिंग में अक्षिता फस्र्ट
Apr 23, 2024, 17:32 IST
Photo by google
पोस्टर मेकिंग में अक्षिता फस्र्ट
घुमारवीं। घुमारवीं उपमंडल के तहत मैहरीकाथला क्षेत्र में स्थित नवालोक आदर्श विद्यालय खनसरा (मैहरीं) में विद्यालय के टैरा फ्रैंड्स ईको क्लब की ओर से पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक बीएल धर्मानी ने की। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यालय के छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता प्रभारी अल्पना ठाकुर के मार्गदर्शन में बढ़-चढक़र भाग लिया। मुख्याध्यापिका सुमन चंदेल ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में नवम कक्षा की अक्षिता ने प्रथम, आठवीं की प्रियांशी ने द्वितीय तथा सातवीं की आराध्या राना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि नारा लेखन में सातवीं की सान्वी शर्मा ने प्रथम, नवम कक्षा की वर्षा ने द्वितीय तथा नवम की तमन्ना व सातवीं की अरुणिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य मुख्य रूप से प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस अवसर पर निशा भारद्वाज, अनूप शर्मा, सपना देवी, रीता शर्मा, आशा, नीलम शर्मा, रीतिका धीमान, आरती शर्मा, बंदना, सुरेखा, बंदना देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।jsr