अनूपपुर कांग्रेस का आधारभूत स्तंभ ढहा -- नहीं रहे पं भगवती शुक्ला
 

नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
 
 

Photo by google

अनूपपुर कांग्रेस का आधारभूत स्तंभ ढहा -- नहीं रहे पं भगवती शुक्ला

अनूपपुर / कुछ नुकसान ऐसे होते हैं कि जिनकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। पं भगवती शुक्ला का दुखद आकस्मिक निधन शुक्ला परिवार के साथ - साथ आपके हमारे सहित बहुत से परिवारों के लिये अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से नगर में व्याप्त रिक्तता को कभी नहीं भरा जा सकता। 
संयुक्त शहडोल जिला एवं अनूपपुर जिले के वरिष्ठ समाज सेवी कांग्रेस नेता, सर्वसमाज के अत्यंत प्रिय अग्रज, सभी उम्र के लोगों के मित्र, सबके दुख - सुख के साथी अनूपपुर निवासी पं. भगवती प्रसाद शुक्ला का कल रात्रि 10 बजे दुखद निधन हो गया। इलाज के दौरान कल रायपुर में उन्होंने अंतिम सांस लीं।  अपने पीछे वो भरा - पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गये हैं। नगर के युवा नेता एवं पार्षद दीपक शुक्ला के वे बड़े पिताजी थे। प्रशांत, विक्रांत दो पुत्र और  ममता सुपुत्री हैं।

आज प्रात: 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा ( निज निवास रेलवे स्टेशन चौक, अनूपपुर से सोन तट मोक्ष धाम तक ) में सैकड़ों लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार में मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, संतोष अग्रवाल ,मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे, रमेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव,पवन छिब्बर, इस्लाम सेठ, इब्राहिम भाई ,सनत त्रिपाठी, हाजी इशहाक राठौर, रामखेलावन राठौर , गिरीश पटेल, गिरीश राठौर, विजेन्द्र सोनी, शैलेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह,  नियामुद्दीन ,विवेक बियाणी, मनोज शुक्ला, अजीत मिश्रा, रावेन्द्र सिंह, आशीष द्विवेदी, हिमांशु बियाणी, राजेश द्विवेदी, अमितेष द्विवेदी, अंकित द्विवेदी,साजन दास केवलानी, कमलेश तिवारी , तीरथ तिवारी , सतानंद तिवारी ,करतार सिंह, दिलीप तिवारी , सुरेश गुप्ता, जीवेंद्र सिंह,सतेंद्र दुबे, बिहारी तिवारी , कन्हैया मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्र, नरेश मिश्रा, अमित मिश्रा, रितेश खंडेलवाल , जय किशन बियानी , योगेंद्र राय, गणेश रौतेल  सुशील मिश्रा , संजय विश्वास, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, अरविंद सिंह , मनीष भोजवानी, आशु सिंह, अशोक शर्मा के साथ शामिल सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किये गये।

 श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री रौतेल ने कहा कि जिले के वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी नेता भगवती प्रसाद शुक्ला की पुण्य आत्मा को 
ईश्वरअपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान  करें। एडवोकेट संतोष अग्रवाल एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि अनूपपुर कांग्रेस का एक आधारभूत स्तंभ ढह गया है। अनूपपुर नगर के विकास में बहुत से संघर्षों में भगवती शुक्ला जी ने अग्रणी भूमिका निभाई है। श्री राम जानकी मन्दिर में प्रत्येक आयोजित होने वाले सार्वजनिक सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी। वर्षों तक यह रिक्तता महसूस की जाएगी।