दोस्ती और प्रेम के जाल में फंसा स्कॉटलैंड के युवक ने की 43 साल की महिला के साथ ठगी, महिला ने ऐसे और इतने रुपये गंवाये….।
Photo by google
दोस्ती और प्रेम के जाल में फंसा स्कॉटलैंड के युवक ने की 43 साल की महिला के साथ ठगी, महिला ने ऐसे और इतने रुपये गंवाये….।
रायपुर : आये दिन लोग किसी ना किसी तरीके से ठगी के शिकार हो जाते है, लगातार ख़बरें सामने आने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो पाते औ ठगी के शिकार हो जाते है, सोशल मिडिया और डेटिंग एप्प सिर्फ आभासी दुनिया है वास्तविक नहीं, यहाँ जमीनी हकीकत में भी लोग प्रेम जाल में फंसकर अपना नुकसान कर जाते है, तो आभासी दुनिया में क्या होगा? खैर मामला रायपुर के राजेंद्र नगर क्षेत्र का है, जहाँ की रहने वाली 43 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि इंटरनेट मीडिया के डेटिंग एप के माध्यम से स्काटलैंड के युवक से दोस्ती हुई। इस बीच आरोपि युवक ने फोन किया। इसके बाद गिफ्ट भेजने का प्रलोभन दिया। युवक ने गिफ्ट भेजने के लिए जानकारी मांगी। जिस पर महिला झांसे में आ गई और सारी जानकारी दे दी।
महिला की डेटिंग ऐप के जरिए एक विदेशी युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए एक-दूसरे से चैटिंग किया करते थे। डेटिंग ऐप के जरिए उनकी 17 जुलाई को जी जानसन सतीश नाम के युवक से दोस्ती हो गई। सतीश खुद को स्कॉटलैंड निवासी और वित्त मंत्रालय का सरकारी कर्मचारी बताया था। महिला और सतीश के बीच गहरी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच वाट्सऐप में लंबी चैटिंग और कॉलिंग पर बातचीत होती थी। इस बीच सतीश ने उन्हें शादी करने का प्रपोजल दिया। महिला ने इसे स्वीकार कर लिया। इस बीच सतीश ने महिला को गिफ्ट देने की इच्छा जताई।
महिला के साथ ऐसे हुई ठगी :
महिला गिफ्ट लेने को तैयार हो गई। अगले दिन सतीश ने उनके लिए स्कॉटलैंड से महंगा गिफ्ट भेजने की जानकारी दी। 24 जुलाई को ग्लोबल एक्सप्रेस लॉजिस्टिक सर्विस की ओर से एक मेल आया। इसके बाद एक युवती ने उन्हें फोन करके बताया कि वह कस्टम विभाग से बोल रही है। स्कॉटलैंड से आए पार्सल को छुड़ाने के लिए कस्टम चार्ज के रूप में 25 हजार 500 रुपए देना होगा। इसके बाद उन्होंने अंकुर धूरिया के नाम से एक बैंक खाता नंबर दिया। महिला ने उस खाते में उतनी राशि जमा कर दिया। इसके कुछ देर बाद फिर कॉल आया कि पार्सल में सोने के जेवर और 30 हजार अमेरिकी डॉलर है। यह मनी लॉड्रिंग का मामला है। इसके बाद महिला को मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने की बात कही गई। पार्सल को क्लीयर करवाने के बनाम पर एक लाख रुपये ले लिए गए।
व्हाट्सएप काल में करता था बात :
महिला और ठग के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। ठग महिला को झांसे में ले लिया था। शादी की बात कर उससे लगातार वाट्सएप काल में बात करता था। वह महिला से हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बात किया करता था।
आनलाइन डेटिंग एप का इस्तेमाल करते बरतें यह सावधानी :
– आनलाइन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय अजनबियों से बात करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
– अजनबियों से अपनी वित्तीय जानकारी साझा करने या उन्हें पैसे देने से बचना चाहिए।
– अजनबियों से अपनी निजी तस्वीरें साझा नहीं करनी चाहिए।
– बात-चीत के दौरान भाषा ध्यान देना चाहिए।
– ठग अक्सर अंग्रेजी भाषी देशों से होने का दावा करते हैं।
– किसी तरह का संदेह होने पर अपने परिवार या किसी मित्र से इस बारे में बात करनी चाहिए।
– धोखाधड़ी का शिकार होने पर मदद के लिए अपने प्रियजन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क करना चाहिए।machismedianews