सरदार श्री कुलजीत सिंह रंधावा एवं समस्त निर्वाचित सरपंचों एवं पंचों को बधाई - 

 

Photo by google

सरदार श्री कुलजीत सिंह रंधावा एवं समस्त निर्वाचित सरपंचों एवं पंचों को बधाई - 

दिल्ली। ऑल इंडिया पंचायत परिषद एवं पंजाब राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष श्री सरदार कुलजीत सिंह रंधावा जी सदस्य विधान सभा, पंजाब के अथक प्रयासों से मा० मुख्यमंत्री सरदार श्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब राज्य में पहली बार पंचायत का चुनाव दल बिहीन सम्पन्न करवाया है। इस प्रकार राजनीतिक दलों के दल - दल से ऊपर उठ कर सरपंच एवं पाँच साहबान अपने ग्राम पंचायतों का समग्र विकास कर सकेंगे।

मैं,ऑल इंडिया पंचायत परिषद एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन की ओर से समस्त विजयी सरपंचों , पंचों को बधाई देते हुए पंजाब राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष सरदार श्री कुलजीत सिंह रंधावा जी एवं समस्त पदाधिकारियों को भी निर्विघ्न, दल विहीन  ग्राम पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए वाता वरण बनाने के लिए बधाई देता हूँ ।
"जय पंचायती राज"

शीतला शंकर विजय मिश्र 
मुख्य महामंत्री एवं न्यासी सचिव 
एआइपीपी एवं फ़ाउंडेशन