Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाई अनोखी गाड़ी, वीडियो देख हिल जायेंगा दिमाग

 इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाई अनोखी गाड़ी
 

Photo by google

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाई अनोखी गाड़ी, वीडियो देख हिल जायेंगा दिमाग

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाई अनोखी गाड़ी, वीडियो देख हिल जायेंगा दिमाग,आप सभी तो जानते ही हो दुनिया में एक से बढकर एक जुगाड़ू और खुरापाती लोग मौजूद है, जो अपने खुरापाती दिमाग से रोज नए नए अविष्कारों का सृजन करते रहते है,इन दिनों एक ऐसा ही जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है,उसने अपने खुरापाती दिमाग से एक ऐसे यंत्र का निर्माण किया है, जिसे देख कर लोग समझ नहीं प् रहे है की ये है क्या

इस आदमी ने किया अनोखा अजूबा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी घोडा गाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया है की आखिर ये है क्या चीज। बता दे की यह घोडा गाड़ी ना तो पुरी तरह से साइकिल है और ही कोई जानवर। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो इंसान एक सीट पर बैठा है जिसमें नीचे दो पहिए और दो पैर लगे हुए हैं। जिसे यह सड़क पर बड़ी ही मस्ती के साथ चलता नजर आ रहा है।

हैंडल की जगह लगा है एक घोड़े का मुंह

आप सबको बता दे की यह अनोखी सायकल को देख लोग समझ नहीं पा रहे है की यह क्या है, बता दे की इस जुगाड़ से बनी गाड़ी में साइकिल की तरह एक पैडल भी है और हैंडल की जगह एक घोड़े का मुंह लगा हुआ है। अब इसे देखने के बाद लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि इसे हम बोले तो क्या बोले।

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Figen नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस खबर के लिखे जाने तक वीडियो को 492.4K लोग देख चुके हैं और 6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। लोग इस वीडियो को बड़े ही दिलचस्पी के साथ देख रहे है।साभार - betul samachar