5 साल में 10 हजार करोड़ से अधिक का अवैध लेन-देन

 

5 साल में 10 हजार करोड़ से अधिक का अवैध लेन-देन
 
 

Photo by google

5 साल में 10 हजार करोड़ से अधिक का अवैध लेन-देन

मनीट्रेल की डायरी बोलेगी और सच का राज खोलेगी

भूपेश पांच साल सरकार नहीं चलाए एटीएम बनकर बड़े नेताओं को खुश करते रहे

कांग्रेस को सत्ता क्या मिली भूपेश के सलाहकारों के हो गए पौ-बारह

जैन हवाला कांड से बड़ा खुलासा मनीट्रेल की डायरी से खुलेगा रायपुर (जसेरि)।

मनीट्रेल की डायरी में विश्वस्त जानकारी के अनुसार जो लेनदेन बड़े पैमाने में लगातार पांच साल हुआ है उसका हिसाब लगा पाना आम आदमी के बस की बात नहीं है। जनता के पैसे की लूट और बरबादी का इससे बड़ा ठोस सबूत और पक्के प्रमाण कही और मिल ही नहीं सकते। भूपेश सरकार के पांच साल में लगातार अपने बड़े नेताओं को खुश करने में मंथली रिश्वत के तौर पर लगातार दिल्ली पैसा पहुंचाया गया। जिसका विगत वार विवरण प्रतिमाह के हिसाब से 570 करोड़ से 32 सौ करोड़ के आसपास तक पहुंचता है।

दिल्ली के सभी बड़े नेताओं ने बहती गंगा में हाथ धोया है। मनीट्रेल की डायरी में जानकारी के अनुसार सभी लेनदेन महावार दर्ज होना बताया जा रहा है। और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का नाम प्रत्येक माह कद-पद और नाम के हिसाब से नेताओं को 10 लाख से लेकर 10 करोड़ तक दिए जाने की जानकारी मनीट्रेल की डायरी में दर्ज है। एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त में स्पष्ट रूप से कहा कि ईडी की रेड के दौरान करोड़ों रुपए थैले में भर कर घर के पीछे साइड फेंके गए थे। जिसको बाद में कुछ गुंडे तत्वों के व्दारा कब्जा किया गया और अधिकांश पैसों के बोरे संबंधित कर्ताधर्ता ने वापस प्राप्त कर लिए। ईडी के रेड के उपरांत कुछ आरोपी बड़ी अदालतों से जमानत पर है। अब ईडी मनीट्रेल की डायरी के अनुसार कार्रवाई कैसे और कब करेगी इसका अभी सही जवाब आना बाकी है। ईडी के पास पर्याप्त सबूत है सिर्फ जांच पूरा कर निर्देश का इंतजार है। भगोड़ा राम गोपाल कानून की नजरों से बचता फिर रहा है। या फिर किसी जांच एजेंसी के शिकंजे में होने की बात भी आम जनता के बीच चल रही है।

न लाश मिला न सुराग सबसे बड़ा सवाल रामगोपाल के साथ काम करने वाले प्रदेश कांग्रेस का एकाउंटेंट देवेंद्र डडसेना कहां गायब हुआ किसके कब्जे में है, या मार दिया गया, ये भी जांच एजेंसी को अपने जांच के दायरे में लेकर सुगमता से जांच कर देवेंद्र डडसेना को ढूंढ निकालना चाहिए क्योंकि दो साल से ज्यादा समय हो गया उसका कोई पता-ठिकाना नहीं है, न ही लाश बरामद हुई है।jsr