जे पी ने फ़ाउंडेशन की प्रथम सभा में उद्ग़ार व्यक्त करते हुए कहा था ……
 

जे पी ने फ़ाउंडेशन की प्रथम सभा में उद्ग़ार व्यक्त करते हुए कहा था ……
 
 

Photo by google

जे पी ने फ़ाउंडेशन की प्रथम सभा में उद्ग़ार व्यक्त करते हुए कहा था ……

दिल्ली। बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष लोक नायक जयप्रकाश नारायण ने फ़ाउंडेशन की प्रथम विद्वत सभा में अध्यक्षीय भाषण करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों को उसके सम्पूर्ण गौरव- अतीत क़ालीन सत्ता के साथ पुनर्जीवित करना होगा।

ग्राम पंचायतों का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए। चुनाव सम्बंधी संघर्षो के फलस्वरूप गाँवों में ऐसे तनाव उत्पन्न हुए हैं कि पंचायतों के काम काज वस्तुतः ठप हो गए हैं। ख़तरा यह है कि कुछ वर्षों में प्रत्येक व्यक्ति पंचायत और पंचायती राज के नाम से ऊब कर नौकर शाही के असैनिक सेवकों द्वारा ऊपर से होने वाले शासन का ही हृदय से स्वागत करने लगेगा और जनता का लोक तंत्र पूर्णतः विफल और काल्पनिक घोषित कर दिया जाएगा।
संविधान यथा सम्भव स्पष्टता पूर्वक यह कहे कि हमारा एक विकेंद्रित राज्य होगा जिसके पाँच अवयव होंगे - केंद्र, राज्य, ज़िला तथा गाँव।

भारत रत्न जे पी के विचारों के अनुरूप बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन के तत्कालीन अध्यक्ष संविधान विशेषज्ञ डाक्टर लक्ष्मी मल सिंघवी जी को जब त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिलवाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित संविधान संशोधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो उन्होंने अध्यक्ष के रूप में जे पी के विचारों को दृष्टि गत रखते हुए पंचायतों को संवैधानिक अधिकार दिलवाने की संस्तुति की थी और सरकार ने स्वीकार करके 73वाँ,74वाँ संविधान संशोधन किया था परंतु अभी सम्पूर्ण संवैधानिक अधिकार पंचायतों को राज्य सरकारों ने हस्तांतरित नही किया है अर्थात संघर्ष अभी शेष है।

ऑल इंडिया पंचायत परिषद , प्रदेश राज्य पंचायत परिषद एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन अपने प्रदेश पंचायती राज अभियान समितियों व अन्य आनुसंगिक संगठनों के साथ पंचायतों को वास्तविक अधिकार दिलवाने, एक समान पंचायती राज ऐक्ट बनवाने एवं राज्य सरकारों की ग़ुलामी से मुक्त कराने तथा देश में पंचायती राज की तीसरी सरकार क़ायम करने के लिए एक और संविधान संशोधन की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा है जिसमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। हमारा उद्देश्य है गाँव गण राज्य बने।
"जय पंचायती राज"

एस एस विजय मिश्र न्यासी सचिव बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन
मुख्य महामंत्री ऑल इंडिया पंचायत परिषद, दिल्ली