एयरपोर्ट को भी छोड़ दिया पीछे, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का नजारा देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का नजारा देख उड़ जाएंगे आपके भी होश
 

Photo by google

एयरपोर्ट को भी छोड़ दिया पीछे, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का नजारा देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है। लेकिन इससे पहले आज पीएम मोदी अयोध्या का का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या वासियों को बड़ी सौगात भी देने वाले है। पीएम मोदी यहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले है। इससे एक दिन पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की जानकारी सामने आयी है। जिसमें आप देख सकते हैं कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को भवन मंदिर तरह सजाया गया है। रेलवे स्टेशन में मिलने वाली सुविधाएं एयरपोर्ट से कम नहीं है। गौरतलब है कि अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन रख दिया गया है।

स्टेशन के शीर्ष पर शाही ‘मुकुट बनाया गया

Ayodhya Dham Railway Station रेलवे स्टेशन की इमारत तीन मंजिलों का बनाया गया है। इनमें रेलवे ट्रैक के सामने वाले कोनों पर ‘शिखर’ संरचनाएं और इसके अग्रभाग पर छत्री-शैली के तत्व भी है। स्टेशन के शीर्ष पर शाही ‘मुकुट’ के समान एक संरचना बनाई गयी है जो बहुत सुंदर है। जिसके ठीक नीचे एक दीवार पर धनुष का चित्रण भी किया गया है। जो भगवान राम के साथ अयोध्या के गहरे संबंध की व्याख्या करता है।