लोकसभा चुनाव : रुपयों का टोटा, कांग्रेसी ने लौटा दिया टिकट

 रुपयों का टोटा
 

Photo by google

लोकसभा चुनाव : रुपयों का टोटा, कांग्रेसी ने लौटा दिया टिकट

पुरी। सबसे बुरी स्थिति झेल रही कांग्रेस के प्रत्याशी जहां कैप्चर किए जा रहे हैं, वहीं अब प्रत्याशी खुद ही अपना टिकट लौटाने लगे हैं… अभी ताजा मामला ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से सामने आ रहा है । खबर के मुताबिक यहां की कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त फंड न होने के चलते अपना टिकट वापस लौटा दिया है। सुचारिता की मानें तो – मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया। अपने कैम्पेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, बावजूद इसके मैं आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम न रख सकी। मुझे पार्टी ने फंड देने से इनकार कर दिया। विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। भाजपा जहां पैसे के पहाड़ पर बैठी है, तो कांग्रेस को पूरी तरह से पंगु बना दिया गया, खर्चों पर काफी तरह का प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके लिए कांग्रेस खुद भी जिम्मेदार नही। मालूम हो, सुचारिता का मुकाबला भाजपा के सांबित पात्रा से था..!