उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 48 घंटे के अंदर बदल दिए गए 15 जिलों के डीएम

 

उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
 

Photo by google

उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 48 घंटे के अंदर बदल दिए गए 15 जिलों के डीएम

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। पिछले दो दिनों के भीतर 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए इनमें से 15 जिलों के डीएम भी शामिल हैं। शुक्रवार को 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे, इसके अगले दिन ही शनिवार की शाम 6 अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई। इसके बाद शनिवार की रात कुछ तबादलों में बदलाव किए गए। बदलाव के बाद आईएएस अंकित अग्रवाल को रामपुर की जगह बिजनौर का डीएम बनाया गया। इसके अलावा नवनीत चहल को प्रयागराज का डीएम और भानुचंद्र को आगरा का डीएम बनाया गया है। वहीं, चंद्र भूषण पांडेय प्रशासक शारदा सहायक कमांड बनाए गए जबकि प्रयागराज के पूर्व डीएम संजय खत्री को नोएडा का एसीईओ बनाया गया है और मथुरा के डीएम रहे पुलकित खरे को सीईओ UPRRDA बनाया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को 12 आईएएस अफसरों का फेरबदल किया गया था। जिसमें कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन को विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एमडी जिम्मेदारी दी गई। जबकि आईएस आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया। इसके अलावा डीएम उमेश मिश्र को बिजनौर से कुशीनगर, व वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीर नगर का डीएम बनाया गया है।pariwartantv