MediaTek ने लॉन्च किया बेहतरीन परफोर्मेंस वाला Dimensity 9300 Processor, Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को देगा टक्कर

MediaTek ने लॉन्च किया बेहतरीन परफोर्मेंस वाला Dimensity 9300 Processor
 

Photo by google

MediaTek ने लॉन्च किया बेहतरीन परफोर्मेंस वाला Dimensity 9300 Processor, Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को देगा टक्कर

MediaTek ने भारतीय बाजार में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पेश किया है। । Dimensity 9300 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है। ये पिछले साल लॉन्च हुए Dimensity 9200 और Dimensity 9200+ का अपग्रेडेड प्रोसेसर है। यह मोबाइल प्रोसेसर कई मायनों में Qualcomm के हाल में लॉन्च हुए तगड़े प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 को टक्कर देगा। आइए जानते हैं इस प्रोसेसर के फीचर्स के बारे में।

MediaTek Dimensity 9300: फीचर्स

मीडियाटेक का यह फ्लैगशिप प्रोसेसर TSMC थर्ड जेनरेशन 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है।MediaTek Dimensity 9300 पहला ऐसा चिपसेट है, जिसे कंपनी ने लेटेस्ट Arm Cortex-X4 और Cortex-A720 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसमें प्राइम Cortex X4 Core पर 3.25 GHz की क्लॉक स्पीड मिलती है। ये प्रोसेसर G720 GPU के साथ आता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 46% तक बेहतर हार्डवेयर परफॉर्मेंस देता है। इसमें स्पेशल रे ट्रेसिंग इंजन दिया गया है। साथ ही, यह वेरिएबल रेट पर रेंडरिंग टेक्नोलॉजी से लेस है। MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ गेमर्स को गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

कैमरा फीचर्स

MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर में 320MP कैमरा सपोर्ट मिलता है, जो मैक्स वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर 60fps पर काम करता है। इसमें WQHD रेजलूशन 180Hz और 4K रेजलूशन 120Hz सपोर्ट करने की क्षमता है। इसमें LPDDR5T मेमोरी है, 9600Mbps मैक्स मेमोरी फ्रिक्वेंसी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और इंटिग्रेटेड एक्स्ट्रा रेंज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Sub-6GHz, mmWave, 5G, 4X4 MIMO और ब्लूटूथ 5.4 का भी सपोर्ट मिलता है।

Vivo X100 Dimensity 9300 चिपसेट से लैस होगा

वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन X100 सीरीज में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। वीवो का यह फोन पहला ऐसा डिवाइस होगा जो कंपनी के लेटेस्ट चिपसेट से लैस होगा।साभार - betul samachar