राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुश्री सुमोनिका नायक मनोनीत 

 
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुश्री सुमोनिका नायक मनोनीत 

जयपुर। अखिल समाज सेवा दल ट्रस्ट द्वारा देश के विभिन्न जगहों में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसमें विस्तार अंतर्गत रविवार जयपुर 22 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुश्री सुमोनिका नायक,राजस्थान प्रदेश सचिव एडवोकेट कविता, जयपुर जिला सचिव एडवोकेट राकेश,जयपुर जिला सलाहकार एडवोकेट अजय,मनोनीत किया गया है।

 अखिल समाज सेवा दल (ट्रस्ट) संस्था के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विचार विमर्श करने के उपरांत निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में  युवा मातृशक्ति के रूप में सुश्री सुमोनिका नायक को शामिल किया जाय, संस्था का मुख्य आधार यही है की ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति के रूप में सदस्य हो,इसी कड़ी में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुश्री सुमोनिका नायक मनोनीत किया गया। सुश्री सुमोनिका नायक सर्व प्रथम मंदिर में पूजा अर्चना कर गायों को चारा कबूतरों को दाना पानी साथ में पौधा रोपण किया है।

सुश्री सुमोनिका नायक युवा है, जिनको सभी सदस्यों ने आशीर्वाद देते हुए कहा की इसी प्रकार युवाओं को आगे लाना है, सर्व समाज की सेवा के लिए राष्ट्रहित की सेवा के लिए मातृशक्ति हितों के लिए हम सब को बढ़ चढ़ कर, राष्ट्रहित,सर्व समाज हित में योगदान देना है । 

मौजूद सभी सदस्यों को राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया,मौजूद सदस्यों के नाम इस प्रकार है राजस्थान प्रदेश महासचिव राजकुमार रोझ एडवोकेट,राजस्थान प्रदेश विधि सलाहकार वीरेंद्र लावा एडवोकेट शामिल है।