6 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात,जानें कहां-कहां हुए बदलाव
Photo by google
6 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात,जानें कहां-कहां हुए बदलाव
लखनऊ यूपी शनिवार देर रात शासन ने 6 जिलों में नए डीएम की तैनाती की है। रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज,आगरा,मुरादाबाद, मथुरा,हमीरपुर और महोबा में नए जिला अधिकारी की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को 9 जिलों में नए डीएम तैनात किए गए थे। शनिवार को हुए बदलाव में नवनीत सिंह चहल जिला अधिकारी आगरा को जिला अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है,भानु चंद्र गोस्वामी मुख्य कार्यपालक अधिकारी सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ को जिलाधिकारी आगरा बनाया गया है, मानवेंद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा को जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला अधिकारी मुरादाबाद को जिलाधिकारी मथुरा बनाया गया है,राहुल पांडे विशेष सचिव चीनी उद्योग को जिला अधिकारी हमीरपुर बनाया गया है जबकि मृदुल चौधरी परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक को जिला अधिकारी महोबा की जिम्मेदारी दी गई है।jansach