Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद, अधूरी ख्वाईशो को पूरा करने में करती रोबोट का Use

Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद
 

Photo by google

Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद, अधूरी ख्वाईशो को पूरा करने में करती रोबोट का Use

Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद, अधूरी ख्वाईशो को पूरा करने में करती रोबोट का Use, मुकेश अंबानी के पास ऐसी कोई चीज नहीं है जो उपलब्ध ना हो। या उनके पास किसी भी चीज की कमी हो। मुकेश अंबानी और उनका परिवार जिस तरह की जिंदगी जीते हैं वैसी जिंदगी जीने की ख्वाहिश हर किसी की होती है लेकिन पूरी नहीं हो पाती। हालही में नीता अंबानी एक रोबोट ख़रीदा है जिसकी कीमत और खाशियत जानकर आप हैरान हो जोगे।

Nita Ambani ने ख़रीदा एक शानदार रोबोट

नीता अंबानी के पास अपार दौलत है। उनसे जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी बड़ी खबर बन जाती हैं। उन्हें नहीं पता कि उनके पास कितने प्राइवेट जेट हैं। हालांकि यह भी कहा जाता है कि नीता अंबानी के पास एक खास रोबोट भी है। कहा जाता है नीता अम्बानी ने एक ऐसा रोबोट ख़रीदा है जिसकी कीमत करीब  Rs. 3,697,664,600.00 से 9,412,436,600.00 के बीच हैं।

Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद, अधूरी ख्वाईशो को पूरा करने में करती रोबोट का Use

Nita Ambani का रोबोट करता है उनकी मदद

नीता अंबानी को अब किसी भी काम के लिए नौकर या परिवार के सदस्यों की जरूरत नहीं होती है। जब भी उन्हें कोई काम करवाना होता है तो वो अपने रोबोट को ऑर्डर दे देती हैं। नीता अंबानी का ये खास रोबोट घर के सभी काम देखता है। दरअसल नीता रिलायंस जियो की मालकिन हैं और उनके पास दूसरे भी कई सारे काम रहते हैं। ऐसे में वो अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाती थीं। लेकिन अब इस रोबोट के आने के बाद से उनकी ये समस्या भी दूर हो गई है।

Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद, अधूरी ख्वाईशो को पूरा करने में करती रोबोट का Use

Nita Ambani रोबोट से कराती है अपनी अधूरी चाहतो को पूरा

जब भी उन्हें कोई काम करवाना होता है तो वो अपने रोबोट को ऑर्डर दे देती हैं। नीता अंबानी का ये खास रोबोट घर के सभी काम देखता है। दरअसल नीता रिलायंस जियो की मालकिन हैं ,और उनके पास दूसरे भी कई सारे काम रहते हैं। ऐसे में वो अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाती थीं। लेकिन अब इस रोबोट के आने के बाद से उनकी ये समस्या भी दूर हो गई है। इस रोबोट के आने से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। अगर आपने रजनीकांत और ऐश्वर्या की फिल्म रोबोट देखी होगी तो उसमें चिट्टी नाम का रोबोट था। जैसे चिट्टी घर से लेकर बाहर तक का सारा काम कर लेता था। वैसा ही सारा काम नीता अंबानी का ये रोबोट भी कर लेता है।साभार - betul samachar