लाभ की कामना से लोग पंचायत परिषद में न आयें -शीतला शंकर विजय मिश्र मुख्य महामंत्री 
 

शीतला शंकर विजय मिश्र मुख्य महामंत्री 
 
 

Photo by google

लाभ की कामना से लोग पंचायत परिषद में न आयें -शीतला शंकर विजय मिश्र मुख्य महामंत्री 

दिल्ली।  आगत 19 फ़रवरी को अखिल भारतीय पंचायत परिषद (All India Panchayat Parishad) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पंचायती राज के जनक अमर शहीद बलवंत राय मेहता जी की 125वीं जयंती है। इस जयंती पर उनका वह उद्ग़ार मानस पटल पर झंकृत होगा जो उन्होंने परिषद के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा था कि लोग परिषद में कुछ देने की कामना से आयें लाभ प्राप्त करने की इच्छा वाले परिषद में न आएँ।

परिषद की ज़िम्मेदारी होगी कि आम जन मानस को प्रशिक्षित करे कि त्रिस्तरीय पंचायतों में भी वे लोग चुनाव लड़ें जो पंचायतों को अपना कुछ देना चाहते हों, धनार्जन की इच्छा वाले लोग चुनाव से दूर रहें। खेद है कि मेहता जी एवं जे पी द्वारा स्थापित माप दंड शनैः शनैः क्षरित होता जा रहा है पंचायतों में लोग सेवा और अपना कुछ देने की भावना से नहीं अपितु एन केन प्रकारेण धनार्जन करने की दृढ़ इच्छा से आते हैं ।

परिषद अब देश के कुंठित, थके, हारे,पंचायती राज से अनिभिज्ञय, अकर्मण्य, तथा कथित राजनीतिज्ञों, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसदों,विधायकों,पद लोलुपों,अप्रासंगिक लोगों की शरण स्थली बनता जा रहा है । जिसकी राजनीतिक इच्छायें अधूरी रह गयी हैं वह अपने आपको परिषद का स्वयंभू पदाधिकारी घोषित कर देता है और संस्था को विवादास्पद घोषित कराकर अपने को समाज में प्रतिष्ठित करने का कुत्सित प्रयास करता है। इस पर कैसे रोक लगे ? आप सुधीजनों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा पंचायती राज विशेषज्ञों का अमूल्य सुझाव आमंत्रित है ।
जयपंचायती राज 

शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री 
अखिल भारतीय पंचायत परिषद 
एवं न्यासी सचिव 
बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन, दिल्ली।
भ्रमण भाष- 9810293982
Email-ssvijaymishra @gmail . com 
07-01-2024