दमोह में प्रियंका गांधी का बीजेपी पर वार, 18 साल के बीजेपी के शासन पर उठाए सवाल

 

दमोह में प्रियंका गांधी का बीजेपी पर वार
 

Photo by google

दमोह में प्रियंका गांधी का बीजेपी पर वार, 18 साल के बीजेपी के शासन पर उठाए सवाल

एमपी में आगामी विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में खुद को झोंक दिया है... इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दामोह पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दामोह में एक चुनावी रैली को संबोधित किया... उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने तीन सालों में सिर्फ 21 रोजगार दिए हैं हम जब सरकार में आएंगे तो पलायन रोकेंगे...

प्रियंका गांधी ने कहा, शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल के शासन में मध्य प्रदेश में कोई विकास नहीं किया है... देश की संपत्ति बड़े उद्योगपति मित्रों को सौप दिए हैं... आपने छोटे उद्योगपतियों की कमर तोड़ रखी है... जीएसटी से छोटे उद्योग खत्म होने की कगार पर आ गए... किसानों की कमर तोड़ी. किसानों को कोई राहत नहीं मिली है...

प्रियंका से पहले कमलनाथ ने मंच से कहा कि 17 तारीख का चुनाव मप्र के भविष्य का चुनाव है... दमोह में कांग्रेस ने 57 हजार किसानों का कर्जा माफ किया... मैं मुख्यमंत्री था.... चाहता तो मैं भी सौदा कर सकता था... कांग्रेस को सच्चाई का साथ देना है... मुझे पूरा विश्वास है कि आप दमोह की रक्षा करेंगे.... पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करेंगे....

उधर प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है... सीएम शिवराज ने कहा कि आज फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सज रही है... आज फिर प्रियंका आ रही हैं... मैं सबसे पहले तो प्रियंका से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है? कांग्रेस ने शिकायत की है चुनाव आयोग को कि भगवान राम के मंदिर के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं... कांग्रेस चाहती है भगवान राम का चित्र निकाल दें, महाकाल के चित्र निकाल दें... राम तो रोम रोम में बसे हैं... कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे... भगवान श्री राम को जो करोड़ों करोड़ लोगों के आराध्य हैं...pariwartantv