पटवारी परीक्षा में घोटाला : हजारों छात्रों ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय घेरा, सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी

पटवारी परीक्षा में घोटाला 
 

Photo by google

पटवारी परीक्षा में घोटाला : हजारों छात्रों ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय घेरा, सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी

इंदौर में गुरुवार सुबह हजारों की संख्या में छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। छात्र यहां पर पटवारी परीक्षा में हो रहे घोटालों के विरोध में इकट्ठा हुए हैं। छात्र जोर जोर से सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और परीक्षाओं में गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

क्या है मामला
पटवारी भर्ती में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक विधायक के परीक्षा केंद्र से न सिर्फ 114 अभ्यार्थियों का चयन हो गया है, बल्कि टॉप टेन में 7 परीक्षार्थी इसी केंद्र से आए हैं। सभी ‘टॉपर्स' के स्कोर करीब-करीब एक जैसे होने से गड़बड़ियों की आशंका गहरा गई है। विवाद में आए बीजेपी के विधायक का नाम संजीव सिंह कुशवाहा हैं। वे भिंड शहर से विधानसभा में बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही ग्वालियर में एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का संचालन करते हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने बीते मार्च-अप्रैल में ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) और पटवारी भर्ती परीक्षा कराई थी। हाल ही में इसके नतीजे आए हैं। नतीजों को लेकर बड़ा विवाद हो गया है।vikashpath