पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के संरक्षण में परिषद में घोटाला किया गया,शीतला शंकर विजय मिश्र,मुख्य महामंत्री
Photo by google
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के संरक्षण में परिषद में घोटाला किया गया,शीतला शंकर विजय मिश्र,मुख्य महामंत्री
दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय के वर्ष 2008 से 2013 के अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्षीय, प्रबंधकीय कार्य काल के दौरान ऑल इंडिया पंचायत परिषद ( P & P Division) के नाम से आंध्र बैंक, शाखा - मयूर विहार, फ़ेज़ -1,दिल्ली में फ़र्ज़ी, ग़ैर क़ानूनी बचत खाता संख्या - 1588101000150160 उनके प्रिय तत्कालीन महामंत्री गण श्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, श्री मनोज कुमार सिंह जादौन एवं महासमिति सदस्य श्री ध्यान पाल सिंह जादौन ने मिलकर श्री सुबोध कांत सहाय के संरक्षण में परिषद महासमिति का फ़र्ज़ी प्रस्ताव बना कर उपरोक्त बैंक में खोला था।
और उपरोक्त महानुभावों द्वारा खाते का संचालन करके परिषद के नाम पर निजी व्यवसाय किया जाता रहा है और वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 के मध्य लाखों रुपयों की धनराशि का लाभ उपरोक्त लोगों द्वारा लिया गया है।
जिसकी विस्तृत जानकारी तत्कालीन केंद्रीय मंत्री एवं अध्यक्ष परिषद श्री सुबोधकांत सहाय को थी। आयकर आयुक्त दिल्ली ने इस फ़र्ज़ी ग़ैर क़ानूनी खाते को परिषद का खाता मानते हुए उपरोक्त वर्षों में कर अपवंचन की कार्यवाही करके लाखों - लाख रुपए का टैक्स आरोपित किया है और 29-9-2022 को लाखों रुपये का अर्थ दंड लगा दिया है जिसका रिवीज़न करने की कार्यवाही करने के लिए हमने सम्बंधित अंकेक्षक को कहा है।
पूर्व मामलों में कर वसूली की कार्यवाही पर आयकर आयुक्त अपील के यहाँ से स्थगन आदेश प्राप्त कर रखा है यदि अर्थ दंड के रिवीज़न पर राहत नहीं मिलती है तो पुनः वसूली के विरुद्ध आयकर आयुक्त अपील के यहाँ स्थगन प्राप्त करने का उपक्रम करना होगा। ऑल इंडिया पंचायत परिषद की छवि एवं प्रतिष्ठा की रक्षा की पूर्ण ज़िम्मेदारी श्री सहाय की है, क्योंकि घटित घटना एवं आर्थिक घोटाला श्री सुबोधकांत सहाय के अध्यक्षीय कार्यकाल में उनके प्रिय लोगों द्वारा किया गया था ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय से अपील है कि परिषद की छवि को अक्षुण रखने एवं अपने - आपको निर्दोष साबित करने के लिए उपरोक्त फ़र्ज़ी खाता खोल कर घोटाला करने को गम्भीरता से लें और अपने निवास स्थान या किसी सार्वजनिक स्थल पर श्री मनोज कुमार सिंह जादौन ( संस्था से निलम्बित ) एवं श्री ध्यान पाल सिंह जादौन ( संस्था से निलम्बित ) की एक अनिवार्य बैठक तत्काल बुलाकर वर्तमान समस्या पर विचार विमर्ष करें और खाता खोलने एवं संचालित करने वाले श्री जादौन गण से एक शपथ पत्र आयकर आयुक्त दिल्ली को दिलवा दें कि ऑल इंडिया पंचायत परिषद (P& P Division) के नाम से उन्होंने अपने मित्र श्री ध्यान पाल सिंह जादौन एवं श्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी (मृत ) के साथ मिल कर आंध्र बैंक में प्रश्नगत एकाउंट खोला था और परिषद के नाम पर निजी धन लगा कर निजी व्यवसाय किया था ,जो भी धनराशि इस खाते में विभिन्न श्रोतों से जमा हुई थी, सम्पूर्ण धन राशि हम लोगों ने मार्च 2013 में निकाल लिया था।
इस बैंक एकाउंट से ऑल इंडिया पंचायत परिषद का कोई सम्बंध नहीं है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने किसी प्रकार के आय कर की कोई चोरी नहीं की है संस्था के विरुद्ध आयकर विभाग द्वारा कर अपवंचन की जो कार्यवाही की जा रही है उसे समाप्त कर दिया जाय सम्पूर्ण लेन- देन एवं आय व्यय की ज़िम्मेदारी हम लोगों ( खाता संचालकों ) श्री मनोज कुमार सिंह जादौन एवं श्री ध्यान पाल सिंह जादौन की है।
जय पंचायती राज
शीतलाशंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री
अखिल भारतीय पंचायत परिषद।
06- 01- 2024