Share Market: फिर से शेयर बाजार में आयी गिरावट, सेंसेक्स 65000 से निचे और निफ्टी 19300 के निचे पंहुचा

 फिर से शेयर बाजार में आयी गिरावट
 

Photo by google

Share Market: फिर से शेयर बाजार में आयी गिरावट, सेंसेक्स 65000 से निचे और निफ्टी 19300 के निचे पंहुचा

Share Market: आपको तो पता ही होगा की शेयर बाजार में लगातार गिरावट आ रही है और इसका सिलसिला इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी जारी रहा है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सेंसेक्स में 125 अंकों की गिरावट आयी है और इसके साथ यह 65025 के स्तर पर खुला है और वही दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19301 के स्तर पर खुला है और आपको बता दें की गुरुवार को सेंसेक्स 388.40 अंक की गिरावट के साथ 65,151.02 अंक पर खुला है और निफ्टी भी 99.75 अंक की गिरावट के बाद 19,365.25 अंक पर रहा है।

ये है निफ्टी टॉप गैनर्स

आपको बता दें की दिन के कारोबार में सेंसेक्स 232 अंकों की गिरावट के बाद 64918 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और वही दूसरी तरफ निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट आयी थी और इसके बाद यह 19297 पर आ गया था और वही निफ्टी टॉप गैनर्स में आज डॉक्टर रेड्डी, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, दिविस लैब और अडानी एंटर प्राइजेज जैसे स्टॉक्स शामिल थे तो निफ्टी टॉप लूजर में टीसीएस, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक और एसबीआई लाइफ शामिल थे।

जानिए कैसा रहा अडानी ग्रुप के शेयर्स का हाल

वही यदि अडानी ग्रुप के शेयरों की बात करें तो अडानी पावर में एक प्रतिशत से ऊपर की बढ़ोतरी दिख रही थी तो अडानी एंटर प्राइजेज 0.47 प्रतिशत नीचे ट्रेड करता हुआ दिख रहा है वही अडानी ग्रीन में 1.55 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी थी और अडानी विल्मर में आज शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत से ज्यादा की उछाल थी और आज अडानी पोर्ट में भी तेजी थी और अडानी टोटल गैस, एनडीटीवी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी हरे निशान पर दिख रहे थे और अंबुजा सीमेंट और एसीसी लाल निशान पर ट्रेड करते हुई दिख रहे थे।

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|साभार - betul samachar