श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के प्रतीक थे …
 

ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के प्रतीक थे …
 
 

Photo by google

श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के प्रतीक थे …

दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की आज 119वीं जयंती है। कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रेरणाश्रोत देश के सच्चे सपूत श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के श्री चरणों में उनके जन्म जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन की ओर से अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूँ।

मेरे स्वर्गीय पूज्यनीय पिता श्री ने स्वर्गीय शास्त्री जी के रेल मंत्रित्व काल की एक मार्मिक सुखद घटना के साक्षी के रूप में वृतांत सुनाया था। यहाँ उस कार्यक्रम का वर्णन करना समीचीन समझता हूँ ।काश आज देश में इस प्रकार के नेता / मंत्री आदि हो सकें।

वृतांत
शास्त्री जी ने अपनी मां को नहीं बताया था कि वह रेल मंत्री हैं। कहा था कि "मैं रेलवे में नौकरी करता हूं"। वह एक बार किसी कार्यक्रम में आए थे, जब उनकी मां भी वहां पूछते पूछते पहुंची कि मेरा बेटा भी आया है, वह भी रेलवे में है।
          लोगों ने पूछा क्या नाम है जब उन्होंने नाम बताया तो सब चौंक गए " बोले यह झूठ बोल रही है"। पर वह बोली, "नहीं वह आए हैं"।
          लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा," क्या यही है?"
          तो मां बोली "हां यह मेरा बेटा है"। लोग मंत्री जी से दिखाकर बोले "क्या यह आपकी मां है"? तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुलाकर अपने पास बिठाया।
          पत्रकारों ने पूछा "आपने उनके सामने भाषण क्यों नहीं दिया"। 
          तो वह बोले- मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाऊंगा और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा। जवाब सुनकर सब सन्न रह गए।
          ऐसे सच्चे, निःस्वार्थी, ईमानदार, सरल स्वभाव के स्वामी, कर्तव्यनिष्ठ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी 119वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन।
जयहिंद, जय जवान जय किसान एवं जय पंचायती राज।

शीतला शंकर विजय मिश्र 
मुख्य महामंत्री 
अखिल भारतीय पंचायत परिषद 
न्यासी एवं सचिव बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन, दिल्ली