जन्माष्टमी पर सिर्फ 46 मिनट पूजा का मुहूर्त
Photo by google
जन्माष्टमी पर सिर्फ 46 मिनट पूजा का मुहूर्त
हिंदू धर्म में जन्माष्टमी पर्व को पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। हिंदू पंचांग के मुताबिक जन्माष्टमी इस साल 6 और 7 सितंबर को पड़ रही है और ऐसे में लोगों के मन में संशय की स्थिति है कि आखिर जन्माष्टमी पर्व कब मनाना चाहिए। श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ऐसे में इस साल अष्टमी तिथि बुधवार को दोपहर 3.37 बजे शुरू होगी और 7 सितंबर को 4.16 मिनट तक रहेगी। इसलिए दो दिन यानी 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी तिथि मनाई जाएगी।इस साल जन्माष्टमी पर कई वर्षों के बाद दुर्लभ संयोग निर्मित हो रहा है। पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की अर्धरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और इस साल 6 सितंबर को अष्टमी तिथि के साथ रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है, जिसे काफी शुभ माना जा रहा है। ऐसे में गृहस्थ जीवन में रहने वाले लोगों को 6 सितंबर को ही जन्माष्टमी पर्व मनाना चाहिए।
पूजा के लिए सिर्फ 46 मिनट का मुहूर्त
वैष्णव संप्रदाय में उदया तिथि का महत्व ज्यादा होता है। ऐसे में कुछ लोग 7 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना सकते हैं। नक्षत्र स्थिति के अनुसार 6 सितंबर और उदया तिथि के मुताबिक 7 सितंबर को जन्माष्टमी पर्व मनाना चाहिए। हालांकि पूजा का मुहूर्त केवल 46 मिनट का ही है, 6 सितंबर को रात 11.56 मिनट से शुरू होगा और 7 सितंबर को रात 12.42 मिनट तक रहेगा।