निर्वाचन, अ०भा० पं० परिषद कार्यालय में ही सम्पन्न होगा …….
 

निर्वाचन,परिषद कार्यालय में ही सम्पन्न होगा …….
 
 

Photo by google

निर्वाचन, अ०भा० पं० परिषद कार्यालय में ही सम्पन्न होगा …….

दिल्ली। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष एवं 10 कार्यसमिति सदस्यों का आम निर्वाचन, अखिल भारतीय पंचायत परिषद कार्यालय, बलवंत राय मेहता पंचायत भवन मयूर विहार दिल्ली में ही सम्पन्न कराया जाएगा।

मा० सदस्य गण महासमिति , कार्य समिति एवं मा० सदस्य अध्यक्ष मंडल / समस्त अध्यक्ष / संयोजक, प्रदेश पंचायत परिषद को अवगत कराना है कि अभी तक निर्वाचन स्थल के रूप में परिषद कार्यालय, मयूर विहार  फ़ेज़ -1 दिल्ली ही प्रस्तावित है।

सदाची पैराडाईज, अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश में कार्य समिति एवं महासमिति की आयोजित आगामी 19 एवं 20 दिसम्बर की बैठक का एजेंडा एवं निर्वाचन कार्यक्रम, निर्वाचन स्थल यथा शीघ्र उन्ही सदस्यों को प्रेषित किया जाएगा जिन सदस्यों का वार्षिक सदस्यता शुल्क एवं सम्बद्ध राज्य पंचायत परिषद का संबद्धता शुल्क नियत अंतिम तिथि तक जमा किया गया होगा।
जय पंचायती राज।

शीतला शंकर विजय मिश्र 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी