‘जल्दी पैसे ट्रांसफर करो नहीं तो पुलिस को एनकाउंटर करने घर भेज रहा’ , फिर…

‘जल्दी पैसे ट्रांसफर करो नहीं तो पुलिस को एनकाउंटर करने घर भेज रहा’ , फिर…
 

Photo by google

‘जल्दी पैसे ट्रांसफर करो नहीं तो पुलिस को एनकाउंटर करने घर भेज रहा’ , फिर…

रुद्रपुर: दो लाख और दे नहीं तो करवा दूंगा एनकाउंटर…पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बीती 27 जून को एसटीएफ के किंग्स टावर में इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान आरोपी के खिड़की के रास्ते भगाने के दौरान गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

मृतक की पत्नी की ओर से इसमें एलाइंस कालोनी निवासी एक युवक पर उसके पति को केस से बचाने और स्टे दिलाने के नाम पर दस लाख लेने का आरोप लगाया है। कहा कि जब उसके पति ने और दो लाख रुपये देने से इंकार किया तो 27 जून को आरोपी ने उसके पति को फोन कर रकम न देने पर उसका एनकाउंटर कराने की धमकी दी।

इसी दिन जब एसटीएफ ने ईनामी आरोपी की तलाश में उसके घर में दबिश दी तो उसका पति एनकाउंटर के डर से घबराकर खिड़की से भागने लगे और गिरकर उसकी मौत हो गयी। पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से खटीमा वार्ड नंबर-13 हाल किंग्स टावर निवासी मनीषा कौशिक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पति अमन शर्मा पर संगीन अपराध के आरोप में केस दर्ज हुआ था।

इस बीच उसके पति की एलायंस कालोनी निवासी मनीष वर्मा पुत्र स्व़ सुरेश वर्मा से मुलाकात हुई। आरोप था उसने उसके पति को केस से बचाने का आश्वासन दिया और आठ लाख ले लिए। इसके बाद स्टे दिलाने के नाम पर दो लाख और लिए। कुछ दिन बाद दो लाख रुपये की फिर मांग की।

विरोध पर उसने पुलिस को घर भिजवाकर एनकाउंटर करने की धमकी दी और घर आकर उसकी कार ले गया। 27 जून को उसके पति को फोन आया कि दो लाख रुपये जल्दी ट्रांसफर करो नहीं तो वह पुलिस को एनकाउंटर करने घर पर भेज रहा है। धमकियों से उसका पति डर गया।

इसके बाद इसी दिन जब एसटीएफ ने उसकी तलाश में घर में दबिश दी तो एनकाउंटर के डर से अपनी जान बचाने के लिए उसके पति अमन शर्मा ने खिड़की के रास्ते से भागने की कोशिश की। इस दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अमन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मनीष वर्मा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस पूरे मामले में आरोपी पर 27 जून को ही फिर से दो लाख रुपये और मांगने का आरोप है। जबकि पूर्व में उस पर दस लाख रुपये लेने का आरोप है। अगर यह आरोप सही है तो सवाल यह उठता है कि ठीक इसी दिन एसटीएफ ने ईनामी बदमाश की तलाश में दबिश कैसे दी। क्या आरोपी को एसटीएफ की दबिश के बारे में पता था। इस मामले में विस्तृत जांच की जाए तो पूरे मामले की असलियत भी सामने आ सकती है।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं जांच एसएसआई कमल हसन को सौंपी गई है। जांच के जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मनोज कत्याल, एसपी सिटी

मृतक अमन शर्मा के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं 27 जून की रात खिड़की से नीचे गिरने से उसकी मौत हुई थी। आगे की जांच रुद्रपुर पुलिस कर रही है।
सुमित पांडे, सीओ एसटीएफ| jsr