Rajasthan Election News: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिखा वसुंधरा खेमे का दबदबा

 बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिखा वसुंधरा खेमे का दबदबा
 

Photo by google

Rajasthan Election News: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिखा वसुंधरा खेमे का दबदबा

Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित 83 उम्‍मीदवारों के नाम हैं।

राजे को उनकी परंपरागत सीट झालरापाटन से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं राजेंद्र राठौड़ को तारानगर और पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को आमेर से प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि भाजपा ने कई वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं।

इन्हें मिला टिकट

भाजपा की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे खेमे के नेताओं का दबदबा देखने मिला। प्रताप सिंह सिंघवी, अशोक डोगरा, नरपत सिंह राजवी, श्रीचंद कृपलानी, कालीचरण सरार्फ, कैलाश वर्मा, सिद्धि कुमारी, हेम सिंह भड़ाना, अनिता भदेल, कन्हैया लाल। बता दें कि सिद्धि कुमारी बीकानेर के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

इन 7 विधायकों के टिकट कटे

  • सूरसागर से सूर्यकांता व्यास
  • सांगानेर से अशोक लाहोटी
  • मकराना से रूपारा
  • बड़ी सादड़ी से ललित कुमार ओस्तवाल
  • चित्तौड़गढ़ से चंद्रभआन सिंह आक्या
  • सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया
  • नागौर से मोहन राम चौधरी|Lalluram