पश्चिम बंगाल: टीएमसी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम, नुसरत जहां को झटका देखें वीडियो.

 

टीएमसी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए घोषित
 

Photo by google

टीएमसी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम, नुसरत जहां को झटका देखें वीडियो.

कोलकाता: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की इस लिस्ट में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है, जो अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे. टीएमसी के द्वारा जारी की गई लिस्ट में शामिल नाम इस तरह हैं...

1- कूच बिहार (एससी)- जगदीश चंद्र बसुनिया 2- अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक 3- जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय 4- दार्जिलिंग- गोपाल लामा 5- रायगंज- कृष्णा कल्याणी 6- बालुरघाट- बिप्लब मित्रा 7- मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी 8- मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान 9- जंगीपुर- खलीलुर्रहमान 10- बरहामपुर- युसूफ पठान 11- मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान 12- कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा 13- रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी 14- बोंगांव- विश्वजीत दास

15- बैरकपुर- पार्थ भौमिक 16- दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय 17- बारासात- काकोली घोष दस्तीदार 18- बशीरहाट- नूरुल इस्लाम 19- जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल 20- मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर 21- डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी 22- जादवपुर- सायोनी घोष 23- कोलकाता दक्षिण- माला रॉय 24- कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय 25- हावड़ा- प्रसून बनर्जी 26- उलूबेरिया- सजदा अहमद 27- सेरामपुर- कल्याण बनर्जी 28- हुगली- रचना बनर्जी 29- आरामबाग (एससी)- मिताली बाग

30- तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य 31- कंठी- उत्तम बारिक 32- घाटल- दीपक अधिकारी (देव) 33- झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन 34- मेदिनीपुर- जून मालिया 35- पुरुलिया- शांतिराम महतो 36- बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती 37- बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल 38- बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार 39- बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद 40- आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा 41- बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल 42- बीरभूम- शताब्दी रॉय|jsr