जब एक्सप्रेस ट्रेन में बम की खबर से मचा हड़कंप, रेलवे अधिकारियों को मिली सूचना

बारीकी से हुई जांच.

 
 

Photo by google

जब एक्सप्रेस ट्रेन में बम की खबर से मचा हड़कंप, रेलवे अधिकारियों को मिली सूचना बारीकी से हुई जांच.

नई दिल्ली: विमानों में बम की सूचनाओं के बीच शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में विस्फोटक की मिलने से हड़कंप मच गया। दिल्ली में कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद ट्रेन को यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोककर सघन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वायड के साथ बम डिस्पोजल दस्ते ने एक-एक डिब्बे की तलाशी ली। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर सभी में राहत की सांस ली है। ट्रेन की करीब तीन घंटे तक चेकिंग के बाद रवाना कर दिया गया है।

बताया जाता है कि दिल्ली कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। उस समय ट्रेन गोंडा पहुंचने वाली थी। शाम करीब सवा छह बजे ट्रेन को गोंडा में रोक लिया गया। जीआरपी और आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड ट्रेन में चढ़ा और सभी बोगियों की बारीकी से जांच की गई। करीब तीन घंटे की जांच के बाद कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। दिल्ली कंट्रोल रूम अब सूचना देने वाले व्यक्ति और उसके फोन नंबर की जांच कर रहा है। ताकि इस तरह की झूठी सूचनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12565 में बम होने की सूचना नई दिल्ली के कंट्रोल को मिली थी। इस पर ट्रेन के गोंडा स्टेशन पहुंचने पर सिविल पुलिस जीआरपी और आरपीएफ के साथ तलाशी ली गई। चेकिंग में डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्ते के जवान भी शामिल रहे। ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। 3 घंटे बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर गोंडा से 9:50 पर दिल्ली के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया।jsr