आखिर क्यों अचानक थाने पहुंची डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता स्वामी..
आखिर क्यों अचानक थाने पहुंची डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता स्वामी..
Jan 7, 2024, 12:09 IST
Photo by google
आखिर क्यों अचानक थाने पहुंची डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता स्वामी..
डोंगरगढ़: शहर के थाने में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सीधे थाने आ पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। दरअसल डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल क्षेत्र के कानून-व्यवस्था से जुडी शिकायतों को लेकर थाने पहुंची थी। उन्हें शिकायत मिली थी कालेज छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इसी तरह इलाके में अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही हैं। इन्ही समस्यायों के निराकरण और दोषियों पर कार्रवाई की शिकायत लेकर वह थाना प्रभारी से मिली और उन्हें ज्ञापन सौंपा। थाना प्रभारी उन्हें उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्टाफ को कालेज छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के निर्देश स्टाफ को दिए।dainikdarpancg