युसूफ पठान को मिला लोकसभा टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, देखें TMC की लिस्ट
इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
Mar 10, 2024, 19:04 IST
Photo by google
युसूफ पठान को मिला लोकसभा टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, देखें TMC की लिस्ट
बंगाल। TMC ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान समेत कई बड़े नाम शामिल है. जिसमें कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है.
कूचबिहार:जगदीश बसुनिया
अलीपुरद्वार: प्रकाश बारिक
जलपाईगुड़ी: निर्मल राय
दार्जिलिंग: गोपाल लामा
रायगंज: कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट: बिप्लब मित्रा राज्य मंत्री मालदा
उत्तर: पूर्व आईपीएस प्रसून बनर्जी मालदा
दक्षिण: शाहनाज अली रायहान|jsr