गाना सुनते हुए कान में ब्लूटूथ ईयर फोन फटने से शख्स की मौत
जयपुर, राजस्थान
जयपुर में युवक राकेश नागर अपने घर में मोबाइल फोन पर गाने सुन रहा था.उसने अपने मोबाइल से ब्लूटूथ ईयर फोन अटैच कर रखा था.अचानक ईयर फोन के दोनो बड्ज धमाके के साथ फट गए।
गुलाबी नगरी जयपुर के चोमू इलाके में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मगर दर्दनाक हादसा हुआ.अजीबोगरीब इसलिए क्योंकि इस तरह का हादसा देश में पहले कभी देखने या सुनने को नही मिला और दर्दनाक इसलिए कि इस हादसे में एक युवक अपनी जान गंवा बैठा. दरअसल, ये हादसा हुआ ब्लूटूथ ईयर फोन में हुए ब्लास्ट की वजह से.अब तक आपने मोबाइल और पावर बैंक में ब्लास्ट या उनके फटने की घटना तो सुनी होगी लेकिन ब्लूटूथ ईयर फोन में विस्फोट का ये देश में सम्भवतः पहला मामला होगा।
जयपुर से करीब पचास किलो मीटर दूर चोमू इलाके के उदयपुरिया गांव में रहने वाला युवक राकेश नागर अपने घर में मोबाइल फोन पर गाने सुन रहा था. उसने अपने मोबाइल से ब्लूटूथ ईयर फोन अटैच कर रखा था और दोनो कानों पर ब्लूटूथ बड्ज लगे हुए थे.अचानक ईयर फोन के दोनो बड्ज धमाके के साथ फट गए और राकेश के दोनों कान से खून बहने लगा।
The post गाना सुनते हुए कान में ब्लूटूथ ईयर फोन फटने से शख्स की मौत first appeared on saharasamachar.com.