अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मार्गदर्शन में 28 तारीख को सहारनपुर में गरजेगा प्रधानों का संगठन
Photo by google
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मार्गदर्शन में 28 तारीख को सहारनपुर में गरजेगा प्रधानों का संगठन
प्रधानो के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज होगी बुलंद: राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन
सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की प्रधानों से अपील: जिलाध्यक्ष अनुज मदनूकी
जिलाद्यक्ष अनुज मदनुकी के निर्देशन में होगा ऐतिहासिक प्रधान सम्मेलन
रिपोर्ट हेमन्त अरोड़ा / चौधरी वीरेंद्र सिंह
सहारनपुर। सहारनपुर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन के नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष अनुज मदनुकी के निर्देशन में 28 अगस्त को प्रधानों का एक महासम्मेलन दिल्ली रोड स्थित केआर प्लाजा में किया जाएगा ।
जिसमें प्रधानों के उत्पीड़न के खिलाफ ,प्रधान संगठन अपनी आवाज बुलंद करेगा साथ ही प्रधानों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर ,एक ज्ञापन कमिश्नर सहारनपुर को सौंपा जाएगा।
अगली रणनीति वही तय की जाएगी, जिलाध्यक्ष अनुज मदनुकी ने सभी प्रधानों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधान सम्मेलन में पहुंचे और इस सम्मेलन को सफल बनाएं और कुंभकरण सो रही वर्तमान सरकार को नींद से जागृत करें।