बड़ी खबर: कैबिनेट खाद्य मंत्री के गृह जिले में हो रही थी खाद्यान्न की कालाबाजारी.

अनूपपुर मध्यप्रदेश कोतमा में प्राइवेट गोदाम पर खाद विभाग का छापा प्राइवेट गोदाम पर खाद विभाग का छापा, बाजार में बिकने की तैयारी में था गरीबों का अनाज , अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में सिद्धार्थ जैन उर्फ मोगली के प्राइवेट गोदाम में खाद विभाग ने छापामार कार्रवाई की है खाद The post बड़ी खबर: कैबिनेट खाद्य मंत्री के गृह जिले में हो रही थी खाद्यान्न की कालाबाजारी. first appeared on saharasamachar.com.
 | 
बड़ी खबर: कैबिनेट खाद्य मंत्री के गृह जिले में हो रही थी खाद्यान्न की कालाबाजारी.

अनूपपुर मध्यप्रदेश

कोतमा में प्राइवेट गोदाम पर खाद विभाग का छापा

प्राइवेट गोदाम पर खाद विभाग का छापा, बाजार में बिकने की तैयारी में था गरीबों का अनाज , अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में सिद्धार्थ जैन उर्फ मोगली के प्राइवेट गोदाम में खाद विभाग ने छापामार कार्रवाई की है खाद विभाग ने प्राइवेट गोदाम से 135 बोरी गेंहु सरकारी खाद्यान्न बरामद किया गया है।

मनीष शुक्ला नायब तहसीलदार कोतमा

कोतमा एसडीएम द्वारा तहसीलदार और खाद विभाग को इसकी जानकारी देकर टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजी गई।

एसके तिवारी,एएसओ खाद्यान्न विभाग

कई घंटों तक प्रशासन को किया गुमराह कोतमा के सिद्धार्थ जैन के प्राइवेट गोदाम में सूचना मिलने पर प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन गोदाम मालिक ने घंटो तक प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की एवं गोदाम की चाबी मांगने पर घर से लाने की बात कह कर फरार हो गया , वही प्रशासन गोदाम मालिक के इंतजार में घंटो तक बाहर खड़ा रहा,जिसमें कोतमा तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी आदि मौजूद थे,घंटों इंतजार करने के बाद तहसीलदार के आदेश से सटर काटकर सरकारी खाद्यान्न बरामद किया गया।

सतना विपणन सहकारी समिति की लगी थी पर्ची खाद्यान्न सिद्धार्थ जैन मोगली के प्राइवेट गोदाम से जप्त कर कोतमा वेयर हाउस में रखा गया है खाद्यान्न के ऊपर खरीदी केंद्र जिला केंद्र क्रमांक 52012048 उपार्जन समिति क्षेत्रीय विकास विपणन सहकारी समिति मर्यादित सतना की पर्ची लगी हुई बोरियां प्राप्त हुई।

कैबिनेट खाद्य मंत्री का गृह जिला है अनूपपुर कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले अनूपपुर के कोतमा तहसील की यह घटना है जहां गरीबों के हक का 135 बोरा गेहूं सिद्धार्थ जैन नामक व्यक्ति के प्राइवेट गोदाम में पाया गया है।

बताया जाता है कि यह अनाज बाजार में बिकने की तैयारी में था वही 4 से 5 दर्जन खाली बोरिया भी पाई गई हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि जिनका गेहूं बोरा बदलकर बाजार में बेच दिया गया है।

The post बड़ी खबर: कैबिनेट खाद्य मंत्री के गृह जिले में हो रही थी खाद्यान्न की कालाबाजारी. first appeared on saharasamachar.com.