बड़ी खबर: लोकायुक्त ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा,6 हजार शिक्षक से मांगे

जबलपुर मध्यप्रदेश जीपीएफ (JPF) के 4 लाख निकलवाने के लिए शिक्षक से मांगे 6 हजार, लोकायुक्त ने बाबू को रंगेहाथ पकडा गया,जबलपुर लोकायुक्त ने कटनी में की कार्रवाई लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार को कटनी में शिक्षा विभाग के बाबू को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी ने उक्त The post बड़ी खबर: लोकायुक्त ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा,6 हजार शिक्षक से मांगे first appeared on saharasamachar.com.
 | 
बड़ी खबर: लोकायुक्त ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा,6 हजार शिक्षक से मांगे

जबलपुर मध्यप्रदेश

जीपीएफ (JPF) के 4 लाख निकलवाने के लिए शिक्षक से मांगे 6 हजार, लोकायुक्त ने बाबू को रंगेहाथ पकडा गया,जबलपुर लोकायुक्त ने कटनी में की कार्रवाई

लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार को कटनी में शिक्षा विभाग के बाबू को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी ने उक्त रिश्वत एक शिक्षक से 4 लाख रुपए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) निकालने के एवज में मांगे थे।

शिक्षक ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत 5 नवम्बर को की थी। बुधवार दोपहर जैसे ही आरोपी ने रकम ली, टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर मौके पर ही जमानत दे दी।

शासकीय माध्यमिक शाला कुंभरवाड़ा, बहोरीबंद जिला कटनी में पदस्थ लट्टी लाल रैदास प्रधानाध्यापक हैं। उन्होंने जीपीएफ से 4 लाख रुपए निकालने का आवेदन दिया था। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा मरदानगड में पदस्थ लिपिक सतीश कुमार मंडल ने इसके एवज में 6 हजार रुपए मांगे।

लट्टी लाल रैदास ने 5 नवम्बर को जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत कर दी। दोनों की बातचीत को लोकायुक्त ने ट्रैप किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई।

आरोपी सतीश कुमार मंडल ने शिक्षक लट्टी लाल रैदास को रिश्वत की रकम लेकर बुधवार को बहोरीबंद बस स्टैंड बुलाया था। लोकायुक्त के निरीक्षक कमल उइके, स्वप्निल दास, आरक्षक जावेद,अतुल, विजय बिष्ट और जीत सिंह की टीम भी पहुंच गई। लट्टी लाल रैदास ने 6 हजार रुपए दिए। गिनने के बाद आरोपी सतीश कुमार मंडल ने जींस की जेब में डाल दिया, तभी टीम ने दबोच लिया।

आरोपी का टीम ने हाथ धुलवाया तो पानी लाल हो गया। उसका सेम्पल और आरोपी का जींस जब्त किया। लोकायुक्त टीम ने मौके पर ही कार्रवाई की और फिर आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया।

The post बड़ी खबर: लोकायुक्त ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा,6 हजार शिक्षक से मांगे first appeared on saharasamachar.com.