स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय शहडोल का किया निरीक्षण…

शहडोल मध्यप्रदेश गहन शिशु चिकित्सा इकाई एवं बाह्य शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती शिशुओं के स्वास्थ्य की ली जानकारी शहडोल 08 दिसम्बर 2020- प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 प्रभुराम चौधरी ने आज जिला चिकित्सालय शहडोल पहॅुचकर वहाॅ के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजो से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय The post स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय शहडोल का किया निरीक्षण… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय शहडोल का किया निरीक्षण…

शहडोल मध्यप्रदेश

गहन शिशु चिकित्सा इकाई एवं बाह्य शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती शिशुओं के स्वास्थ्य की ली जानकारी

शहडोल 08 दिसम्बर 2020- प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 प्रभुराम चौधरी ने आज जिला चिकित्सालय शहडोल पहॅुचकर वहाॅ के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजो से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने गहन शिशु चिकित्सा इकाई पहॅुचकर वहाॅ पर चिकित्सको से भर्ती शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा मरीजो को उपलब्ध करायी जाने वाली दवाईयों, वेन्टीलेटर सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओ के बारे में भी पूछताछ की। इस मौके पर उन्हें बताया गया कि गहन शिशु चिकित्सा इकाई में चिकित्सको की शिफ्ट वाईज ड्यिूटी लगाई जाती है। वर्तमान में इस इकाई में 31 बच्चे भर्ती है, जिसमें से बोर्न में 13, आउटसोर्स में 07 तथा स्टाफ डोर्न में 11 बच्चे शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सालय में आने वाले मरीज बच्चो की स्थितियों की जानकारी ली साथ ही जिले के बाहर से आने वाले बच्चो की भी जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर आउट बोर्न यूनिट में जाकर भर्ती शिशुओं को भी देखा तथा वहाॅ पदस्थ ड्यूटी डाॅक्टरो से एक-एक बिन्दु पर गहन चर्चा की। उन्होंने दवाईयों इस्तेमाल करने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जबलपुर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों से आवश्यता पड़ने पर सलाह लेकर उपचार करने की भी समझाईस दी। उन्होंने वहाॅ पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया किया ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को स्वास्थ्य के संबंध में समझाईस दें तथा उन्हें अपने स्तर पर समय-समय पर जागरूक एवं आवश्यता पड़ने पर बीमार शिशुओं को स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाने हेतु सहयोग भी प्रदान करें।

स्वास्थ्य मंत्री ने बाह्य गहन शिशु चिकित्सा इकाई में पहॅुचकर वहाॅ पर भर्ती युग सिंह माता श्रीमती मीना सिंह निवासी ग्राम-पकरिया से उनके बच्चे के बारे में उनके बच्चे की बीमारी के बारे में जानकारी ली। श्रीमती मीना सिंह ने बताया कि मेरे बच्चे की उम्र 3 साल है तथा उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार ऑचल, उम्र 04 माह माता श्रीमती लक्ष्मी निवासी ग्राम-करूआताल से मिलकर उनसे दवाईयों सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में पूछ-ताछ की। श्रीमती लक्ष्मी ने बताया कि चिकित्सालय में चिकित्सको द्वारा समय-समय पर आकर देख-रेख एवं पूरी चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान सांसद शहडोल श्रीमती हिमांद्री सिंह, विधायक जयसिंहनगर श्री जय सिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल, कलेटक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज शहडोल डाॅ0 मिलिन्द शिलारकर, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अपर संचालक स्वास्थ्य डाॅ0 वीणा सिन्हा, उप संचालक डाॅ0 मनीष सिंह एवं डाॅ0 अशीष सक्सेना, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य रीवा एवं शहडोल संभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ0 व्ही.एस. वारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

The post स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय शहडोल का किया निरीक्षण… first appeared on saharasamachar.com.