दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति को जेल…

होशंगाबाद मध्य प्रदेश फरियादिया नीसा पति नितेश्वर द्वारा थाना इटारसी में अपने पति के विरूद्ध एक लिखित शिकायत आवेदन पेश किया था जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरी शादी 2011 में पति नतेश्वर निवासी ग्राम भोजपुर जिला आरा बिहार के साथ हिन्दू रीति रिवाजो अनुसार सम्पन्न हुई। शादी के बाद से ही लगातार मेरे The post दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति को जेल… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति को जेल…

होशंगाबाद मध्य प्रदेश

फरियादिया नीसा पति नितेश्वर द्वारा थाना इटारसी में अपने पति के विरूद्ध एक लिखित शिकायत आवेदन पेश किया था जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरी शादी 2011 में पति नतेश्वर निवासी ग्राम भोजपुर जिला आरा बिहार के साथ हिन्दू रीति रिवाजो अनुसार सम्पन्न हुई।

शादी के बाद से ही लगातार मेरे पति के द्वारा छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट करते रहे यह भी बताया कि मेरे पति छोटी छोटी बातों को लेकर परेशान करता एवं शराब पीकर मुझे मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। दिनांक 08.12.20 कों शाम 7 बजे फरियादी के साथ शराब के नशे में मारपीट की गई। जिससे फरियादी को पैर में बायें हाथ में चोट आई थी।

घटना की सूचना फरियादिया ने अपने मायके में फोन लगाकर बताया कि फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना इटारसी में की थी। रिपोर्ट के पश्चात् फरियादिया नीसा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण में फरियादिया को डाॅक्टर द्वारा हाथ में फ्रेक्चर होना बताया गया। आरोपी को दिनांक 15..12.2020 को माननीय न्यायालय जेएमएफसी इटारसी के समक्ष पेश किया गया था। आरोपी की जमानत की सुनवाई करते हुए दोनों पक्ष की ओर से तर्क सुनकर आरोपी की जमानत आवेदन अस्वीकार कर जेल भेज दिया गया।

बी.एल. काकोड़िया सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, इटारसी के द्वारा ज़मानत आवेदन के विरोध में प्रस्तुत तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की ज़मानत को निरस्त किया गया।

The post दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति को जेल… first appeared on saharasamachar.com.